Wife Caught Red Handed : पति ने पकड़ा पत्नी को आशिक के साथ रंगे हाथों, गुस्से में उठाया खौफनाक कदम
Wife Caught Red Handed : पति ने पकड़ा पत्नी को आशिक के साथ रंगे हाथों, गुस्से में उठाया खौफनाक कदम

मुरैना: Wife Caught Red Handed पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की बुनियाद पर टिका होता है, लेकिन किसी एक ओर से शंका की एंट्री हो जाए तो पूरा परिवार तबाह हो जाता है। हाल ही में देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आए मामलों के बाद रिश्तों में दरार आने के केस बढ़ गए हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मुरैना से सामने आया है, जहां पति चरित्र शंका पर पत्नी के साथ दिल दहला देने वाली हरकत की है।
Wife Caught Red Handed मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके की घटना है, जहां रहने वाले शख्स को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी और संबंध है। शक के आधार पर पति ने पत्नी की रेकी करनी शुरू कर दी और बीती रात उसे अपने आशिक के साथ फोन पर बात करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।
Wife Caught Red Handed पत्नी को आशिक के साथ फोन पर बात करते देख पति का खून खौल उठा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। इस दौरान बात इतनी बढ़ी कि पति ने धारदार हथियार से पत्नी का हाथ और नाक काट दिया। फिलहाल घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।