WhatsApp News : WhatsApp लाएगा नया फीचर, यूजर्स तय कर सकेंगे मीडिया की डाउनलोड क्वालिटी
WhatsApp News : WhatsApp लाएगा नया फीचर, यूजर्स तय कर सकेंगे मीडिया की डाउनलोड क्वालिटी

WhatsApp News : WhatsApp एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स अब अपने फोन में ऑटो-डाउनलोड होने वाले फोटो और वीडियो की क्वालिटी को कंट्रोल कर सकेंगे। WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.12.24 में इस फीचर की झलक देखने को मिली है। यह नया फीचर यूजर्स को यह विकल्प देगा कि वे स्टैंडर्ड क्वालिटी या HD क्वालिटी में मीडिया डाउनलोड करना चाहते हैं। फिलहाल WhatsApp पर फोटो या वीडियो भेजते समय क्वालिटी चुनने का ऑप्शन मिलता है, लेकिन जल्द ही यह सुविधा डाउनलोड के समय भी उपलब्ध होगी।
WhatsApp News : कैसे करेगा काम?
यूजर वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर
Storage & Data > Auto-download quality
विकल्प को सिलेक्ट कर सकेंगे। वहां एक पॉपअप मेन्यू में क्वालिटी चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
WhatsApp News : क्या होगा फायदा?
डिवाइस की स्टोरेज की बचत
मोबाइल डेटा की कम खपत
जरूरत पड़ने पर HD क्वालिटी में इमेज देखने का ऑप्शन
WhatsApp News : हालांकि, यह फीचर अभी डेवलपमेंट में है और बीटा टेस्टर्स के लिए भी रोलआउट नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर जल्द Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।