WEATHER ALERT : राजधानी में सुबह से छाये बादल, दोपहर में बूंदाबांदी, शाम को हुई हल्की बारिश

रायपुर. WEATHER ALERT : बिन बुलाए मेहमान की तरह आज दोपहर 3:15 बजे अचानक हल्की बूंदाबांदी हो गई. हालंकि हुए आंशिक बारिश को पश्चिम बंगाल में उठ रहे समुद्रीय तूफानी चक्रवात की वजह बताया गया है. जो कि सत्य है, परन्तु ठंड की ठिठुरन के बीच बारिश ने सबको चौका जरूर दिया.
राजधानी में सुबह से छाये बदली के बाद से ही बारिश का अनुमान था. मौसम विभाग द्वारा भी देश के कई राज्यों में बारिश की घोषणा कर दी गई थी. जिसका प्रभाव दिखाई भी दिया और आज दोपहर को राजधानी के कुछ भाग में हल्के बूंदाबांदी हुई. राज्य के कुछ अन्य इलाकों में भी चक्रवात की वजह से बारिश की घोषणा की गई है.
Read More : Best Recharge Plan : अगर ढूंढ रहे हैं सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, तो जाने कौन सा प्लान रहेगा बेस्ट : WEATHER ALERT
WEATHER ALERT : मौसम विभाग के अनुसार फेंगल चक्रवात का असर तमिलनाडु और श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों में अधिक होना बताया गया है. जिसके बाद प्रभवित राज्यों में स्कूलों की छुट्टी के साथ जनमानस को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव आने वाले 12 घंटों में तूफान में बदल सकता है.
जिसका असर निर्धारित क्षेत्र में पडऩे के साथ ही इसका आंशिक प्रभाव पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ा है. जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में आज दिन भर बदली छाई रही और दोपहर को बिन बुलाए मेहमान की तरह हल्की बूंदाबांदी तो राजधानी रायपुर के कुछ क्षेत्र में ठीकठाक बारिश होने की जानकारी है.
Read More : BANGLADESH NEWS : बांग्लादेश हाईकोर्ट ने कहा, इस्कॉन पर बैन नहीं, अल्पसंख्यकों में हर्ष : WEATHER ALERT
WEATHER ALERT : नवंबर का महीना जाने के साथ ही दिसंबर आरंभ होने जा रहा है. इन्हीं दिनों से ठंडी का असर सर्वाधिक होता है. यदि इस दरम्यिान फेंगल चक्रवात जैसे तूफान उठने ठंड का प्रभाव और भी बढ़ जाता है. आज दिन भर बदली छाये रहने का असर लोगों में दिखाई दिया. राजधानी के अधिकतर रहवासी दिन भर गर्म कपड़ों में दिखाई दिए.
IMD ALERT : घरों के सूटकेस या पेटियों में बंद गर्म कपड़े निकलने लगे. मौसम के परिवर्तन का असर गर्म कपड़ों के दूकानदारों की बिक्री पर भी पड़ी है और वे अपने बिक्री को लेकर खुश हैं. हालंकि दक्षिण के राज्यों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के अलर्ट से अभी तक इंकार नहीं किया गया है. यानी बारिश की संभावनाएं बनी हुई है. इस हिसाब से मौसम में ठंडी बढऩे के चांस भी बढ़ गए हैं. आज राजधानी के कई क्षेत्रों में हुई आंशिक बूंदाबांदी के बाद देखना यह है कि दक्षिण भारत में उठ रहे चक्रवात का असर आसपास के राज्यों पर और कितना असर छोड़ता है.