Champions Trophy 2025 Final : आसान नहीं होगा न्यूजीलैंड को हराना! फाइनल में कीवियों का रिकॉर्ड देख भारतीय फैंस की बढ़ी धुक-धुकी! जानिए क्या है चौकाने वाले आंकड़े?

नई दिल्ली। IND vs NZ Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग होगी। पूरे टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है, जबकि न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में सिर्फ भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
Read More : IND-M vs WI-M : आज रायपुर में खेला जाएगा इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का मैच, भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगा मुकाबला, सचिन-लारा समेत ये दिग्गज बिखेरेंगे जलवा…
Champions Trophy 2025 Final : भारत और न्यूजीलैंड की पिछली भिड़ंत
यह तीसरी बार होगा जब भारत और न्यूजीलैंड किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे। इससे पहले दो बार दोनों के बीच फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, और दोनों ही मौकों पर न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी।
1. चैंपियंस ट्रॉफी 2000 फाइनल: Champions Trophy 2025 Final
– इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए थे।
– न्यूजीलैंड ने चार विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी जीत ली थी।
Read More : IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड के बीच कल होगी खिताबी जंग, जमकर बरसेंगे रन…या गेंदबाजों का रहेगा भौकाल…? यहां जानें कैसा रहेगा दुबई का पिच
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 फाइनल:
– न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
– इस हार के बाद भारतीय टीम पर बड़ा दबाव रहा है, और अब वे बदला लेने के इरादे से उतरेंगे।
Champions Trophy 2025 Final : ग्रुप स्टेज में जब भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए थे, तब भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहर बरपाया था। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जिससे भारत ने 50 रनों से जीत दर्ज की थी। अब फाइनल में भी चक्रवर्ती से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी।