
Honda Amaze ZX : जापानी वाहन निर्माता Honda भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान Honda Amaze की बिक्री कर रही है। इसका टॉप वेरिएंट ZX है, जिसे खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी है कि 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद उन्हें हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी। आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
Honda Amaze ZX :Honda Amaze ZX की कीमत
Honda Amaze ZX :Honda की ओर से Amaze ZX वेरिएंट को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में बेचा जा रहा है। दिल्ली में इसे खरीदने पर आपको रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और अन्य चार्जेस मिलाकर ऑन-रोड कीमत 11.19 लाख रुपये तक हो जाती है।
Honda Amaze ZX :2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद EMI
अगर आप Honda Amaze ZX के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको करीब 9.19 लाख रुपये का लोन लेना होगा।
ब्याज दर: 9%
लोन अवधि: 7 साल
मासिक EMI: 14,797 रुपये
कुल ब्याज भुगतान: 3.23 लाख रुपये
कुल लागत (ऑन-रोड + ब्याज): 14.42 लाख रुपये
Honda Amaze ZX :किससे होगा मुकाबला?
Honda Amaze ZX : Honda Amaze भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में आती है, जहां इसका सीधा मुकाबला Hyundai Aura, Maruti Dzire और Tata Tigor जैसी गाड़ियों से होता है।
READ MORE: IAS Posting : आर प्रसन्ना केंद्र के लिए होंगे रिलीव, ये होंगे छत्तीसगढ़ के नए उच्च शिक्षा सचिव…