CrimeChhattisgarh

CG BREAKING : रायपुर में बड़े सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर करवाते थे गंदा काम

CG BREAKING : रायपुर में बड़े सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर करवाते थे गंदा काम

रायपुर। CG BREAKING : राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 दलालों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिला दलाल भी शामिल हैं। ये दलाल विभिन्न राज्यों और विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाकर देह व्यापार का संचालन करते थे। आरोपियों ने लोकेंटो ऐप (Locanto app) के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें और रेट भेजकर इस अवैध धंधे को अंजाम दिया। CG BREAKING

पुलिस ने इस कार्रवाई में रैकेट के मास्टरमाइंड जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार किया है, जो इस पूरे गिरोह का संचालन कर रहा था। यह मामला तब सामने आया जब 5 फरवरी को वीआईपी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई थी। कार पर ‘भारत सरकार’ लिखा था, और उसमें DRI के विशेष लोक अभियोजक भावेश आचार्य और एक उज्बेकिस्तानी युवती नोदिरा ताशकंद (29 वर्ष) सवार थे। जांच में पता चला कि युवती उज्बेकिस्तान से 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया।

READ MORE: CG Crime : लाखों के गहने और नकदी समेत 3 शातिर गिरफ्तार, रायपुर के सूने मकानों को बनाते थे निशाना

आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को आरोपी दलालों की पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया और इस रैकेट के संचालन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। अब तक कुल 17 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें महिला दलाल भी शामिल हैं। CG BREAKING

READ MORE:  IPL 2025 Ticket : कब और कैसे खरीद सकते हैं IPL 2025 मैचों का टिकट? जानें कीमतें और सभी डिटेल्स…

गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट के खिलाफ पूरी तरह से कार्रवाई की जाएगी और जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। CG BREAKING

READ MORE:  CG Crime : टिकरापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले सत्कार कम्प्यूटर सेंटर संचालक को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

रवि ठाकरे – 55 साल, आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द, थाना टिकरापारा, रायपुर
जागेन्द्र उके उर्फ मोहन – 29 साल, हनुमान नगर पहाड़ीपारा, गुढ़ियारी, रायपुर
बृजेश साहा – 35 साल, अम्बिकापुर सरगांव, थाना गांधी नगर, रायपुर
मोह. साजिद – 28 साल, सेमरिया, थाना सेमरिया, चतरा, रायपुर
दिनेश लिलवानी – 30 साल, देवपुरी, कृष्णा पुरी, रायपुर
शेख इमरान – 34 साल, सलानी नगर, संजय नगर, रायपुर
अमित सोनी – 28 साल, पुरानी बस्ती सोनार पारा, रायपुर
रमेन्द्र पाठक – 32 साल, रायपुरा, सत्यम विहार, रायपुर
शेख नूरूल हक – 49 साल, चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास, रायपुर
दुर्गेश पनागर – 25 साल, रविदास नगर, कवर्धा
जुगल कुमार राय – 39 साल, दमदमा पोस्ट नहाटा, पश्चिम बंगाल
मयंक हरपाल – 27 साल, गोलबाजार, जगदलपुर (छ.ग.), रायपुर
मोह. शबीर – 39 साल, प्रगति विहार, संतोषी नगर, रायपुर
मनोरंजन बारिक – 32 साल, भरवाबसपुर, महासमंद, रायपुर
ऋषभ शर्मा – 24 साल, गोल्डन स्काई आई ब्लॉक 601, तेलीबांधा, रायपुर
देह व्यापार में संलिप्त 02 महिला दलाल CG BREAKING

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button