Chhattisgarh
Surajpur Breaking : अवैध धान की तस्करी पर राजस्व विभाग का बड़ा एक्शन, जब्त की 300 बोरी धान

सूरजपुर, विष्णु कसेरा। Surajpur Breaking : जिले में अवैध धान की तस्करी पर राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रामानुजनगर थाना क्षेत्र के केशवपुर में एक ट्रक से करीब 300 बोरियां (लगभग 120 क्विंटल) धान जप्त किया गया। इस धान की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
Read More : Surajpur Breaking: 52 परियों के साथ जमी थी महफील, जब पुलिस पहुंची तो….. 9 लोग
मामले की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और अवैध धान लोड ट्रक को जब्त कर थाने में सुपुर्द कर दिया। ट्रक में लोड धान की अवैध तस्करी के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है।