Bollywood : किस फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपना पता रायपुर बताती है, जाने दिल छू लेने वाली दास्तान

मुंबई । Bollywood : फ्राइडे स्टोरीटेलर्स (Friday Storytellers) के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) पूछे जाने पर वह अपना नाम कामिनी बताते हुए पता रायपुर छत्तीसगढ़ का बताती है. जो निश्चित ही रायपुरवासियो के लिए दिल छू देने वाली वाकया है क्योंकि इस फिल्म में तमन्ना ने बेहतरीन अभियन भी किया है. फिल्म में तमन्ना भाटिया द्वारा अपने डायलॉग में रायपुर छत्तीसगढ़ का जिक्र करने से पता चलता है कि छत्तीसगढ़ के साथ राजधानी रायपुर की पहचान बढ़ी है.
Read More : FILMI KHABAR : कट कहने के बाद भी करते रहा किस, सयानी गुप्ता ने याद किए परेशानियों वाले पल…
Bollywood : बताते चलें कि रायपुर में फिल्मसिटी बनाने की मंजूरी भी मिल गई. छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री छॉलीवुड ( Film Industry Chollywood) में भी कई सिनेमाई करिश्में हो रहे हैं. इंडस्ट्री के प्रति लोगों का रूझान बढ़ गए है. फिल्मों में निवेश करने वाले आर्कषित हुए हैं. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) की फिल्म का नाम सिकंदर का मुकद्दर है. जो अभी हाल ही में यानी 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म का निर्माण शीतल भाटिया ने किया.
Read More : CG Earthquake Breaking : छत्तीसगढ़ में कांपी धरती, इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
Bollywood : शानदार फिल्मों के मंजे हुए निर्देशक माने जाने वाले नीरज पांडे ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में 6० करोड़ के हीरों से जुड़ी कहानी है. जिसकी चोरी हो जाती है और इस चोरी में तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) संदिग्धों में से एक होती है. सुलझी कहानी में कई उलझनों के बाद क्लाइमेक्स शानदार बन पड़ा है. जिसमें यह पता चलता है कि हीरे की चोरी में सिकंदर नामक किरदार शामिल था. जो चोरी किए हीरे को सालों तक बोनसाई पॉट में छिपाकर रख रहा था जिसे वह कामिनी सहित सभी से यह सब छिपा रहा था.
———————