CG BREAKING : भीम आर्मी के प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर, भड़काऊ भाषण देने का आरोप…पुलिसकर्मी की मारपीट को लेकर शुरू हुआ था बवाल
CG BREAKING : FIR against Bhim Army protesters, accused of giving inflammatory speech... the uproar started due to the assault on a policeman

रायपुर | CG BREAKING : रायपुर के पंडरी थाना के घेराव करने वाले भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि इन लोगों ने बिना अनुमति प्रदर्शन किया, जिससे मानव अधिकारों के हनन और अवैध प्रदर्शन का मामला बना।
CG BREAKING प्रदर्शन के दौरान पंडरी-मोवा मुख्य सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई। पुलिस ने इस मामले में देवेंद्र मिरी, कुलेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश समेत करीब दर्जनभर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भीम आर्मी के प्रदर्शन की वजह एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा युवक की पिटाई का मामला था।
READ MORE : RAIPUR CRIME :सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, राजधानी पुलिस ने 5 को दबोचा, लाखों के मिले हिसाब-किताब
जानिए पूरा मामला-
पीड़ित गोपाल दास डहरिया, जो सेक्टर-8 सड्डू का निवासी है, ने बताया कि 12 मार्च की रात करीब 9 बजे वह विज्ञान भवन के पास अपने भाई की चाय की दुकान पर खड़ा था। CG BREAKING
– होली के दौरान पुलिस गश्त पर थी।
– आरक्षक मनीष साहू ने युवक से अभद्र भाषा में बात की और गाल पर थप्पड़ मार दिया।
– विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गई।
– पुलिसकर्मी ने गोपाल को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन वह भाग गया।
– मारपीट से युवक के हाथ, पैर और सीने पर गंभीर चोटें आईं।
READ MORE : CG BREAKING : हाथी का आतंक! महुआ बीनने गई महिला को कुचलकर मार डाला, 3 दिन में ये 3 मौत…ग्रामीणों में दहशत
पुलिसकर्मी को पहले लाइन अटैच, फिर सस्पेंड किया गया
CG BREAKING इस मामले में रायपुर पुलिस SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने 16 मार्च को आरोपी कांस्टेबल मनीष साहू को लाइन अटैच कर दिया था, लेकिन यह खबर सार्वजनिक नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पुलिसकर्मी को नौकरी से बर्खास्त किया जाए। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।