Heart Attack School Girl : क्लास जाते समय अचानक कक्षा तीन की छात्रा को आया हार्ट अटैक, मौत…मचा हड़कंप
Heart Attack School Girl : क्लास जाते समय अचानक कक्षा तीन की छात्रा को आया हार्ट अटैक, मौत...मचा हड़कंप

नई दिल्ली | Heart Attack School Girl : गुजरात के अहमदाबाद स्थित ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन में कक्षा तीन की छात्रा गार्गी रानपारा अचानक बेहोश हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे हार्ट अटैक आया था। Heart Attack School Girl इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। Heart Attack School Girl
READ MORE: CG News : 25 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, 11 दुकानों से नारकोटिक दवाइयां बरामद…संचालकों को नोटिस जारी
स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया, “सुबह गार्गी अपनी कक्षा की ओर जाते समय लॉबी में कुर्सी पर बैठते ही बेहोश हो गई। हमारे शिक्षकों ने उसे CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया और तुरंत एम्बुलेंस बुलाई।” Heart Attack School Girl
READ MORE: Suicide : सुसाइड से पहले व्यक्ति की कैसी होती हैं हरकतें? ऐसे कर सकते हैं पहचान…
उन्होंने यह भी बताया कि एम्बुलेंस का इंतजार न करते हुए बच्ची को अपने वाहन से पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे दिल का दौरा आने की जानकारी दी। हालांकि, इलाज के बावजूद गार्गी को बचाया नहीं जा सका।
READ MORE: CG News : मोवा ओवरब्रिज मरम्मत में हुए भ्रष्टाचार की जांच शुरू, निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री अरुण साव ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई…
सीसीटीवी वीडियो में घटना को कैद किया गया है, जिसमें गार्गी को लॉबी में टहलते हुए और अपनी कक्षा की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। अचानक वह बेचैनी महसूस करती है और कुछ देर खड़े रहने के बाद एक कुर्सी पर बैठ जाती है। इसके बाद वह बेहोश होकर कुर्सी से गिर जाती है, जबकि शिक्षक और अन्य छात्र उसकी मदद के लिए तुरंत पहुंचते हैं। Heart Attack School Girl
READ MORE: CG News : भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का प्रमोशन: 2007 बैच को IG, 2011 बैच को DIG, 2012 बैच को मिला सेलेक्शन ग्रेड
पुलिस अधिकारी नीरज बडगुजर ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। Heart Attack School Girl