नहीं रही Urfi Javed, कार के सामने आकर की खुदकुशी, वीडियो आया सामने!

मुंबई। हॉटेस्ट इमेजेस और वीडियो से लोगों के दिलों में आग लगाने वाली Urfi Javed को लेकर बुरी खबर आ रही है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की मानें तो उर्फी जावेद ने लाल कलर की कार के सामने आकर खुदकुशी कर ली है। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशंसकों में खूब मायूसी है। वहीं लोग उर्फी जावेद को लेकर दुख व्यक्त करने के बजाय कार चालक की चिंता करते दिख रहे हैं। वहीं एक यूजर ने उर्फी जावेद की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है।
Urfi Javed ने अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है-भगवान को बोला मेरी सारी प्राबलम गायब कर दो। इस वीडियो को अपलोड किये हुये लगभग 12 घंटे हो गये हैं। जिसके बाद से लोग धड़ाधड इस वीडियो को देख रहे हैं। और कमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उर्फी जावेद को ट्रोलिंग का शिकार भी बना रहे हैं।
Read More : बच्चलन sofia ansari ने कैमरे के सामने बदले कपड़े, दिखाया … Urfi Javed
दरसल, सोशल मीडिया गर्ल Urfi Javed ने अपने इंस्टाग्राम आईडी में वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वह एक लाल कलर के कार के सामने आते दिख रही है। वीडियो में तेज रफ्तार कार ने उर्फी को जबरजस्त ठोकर मारी है। इतनी तेज ठोकर के बाद शायद ही कोई बच पाये।
हालांकि यह वीडियो एडिटेड है। जिसे Urfi Javed ने लोगों को अपनी ओर खिंचने के लिहाज से अपलोड किया है। इसके पहले भी उर्फी जावेद इस तरह की हरकत कर चुकी है। जिसके चलते लोगों को अब उर्फी जावेद के इस तरह के हरकत अपनी ओर नहीं खिंचते हैं।
View this post on Instagram