NationalChhattisgarh

UPSC भर्ती 2025 : अगर कर रहे नौकरी की तलाश? तो इन पदों पर जल्दी करे आवेदन…

UPSC Recruitment 2025 : If you are looking for a job? Then apply for these posts soon...

नई दिल्ली : UPSC Recruitment 2025 : संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी का अवसर प्रदान किया है। यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए उन्होंने उम्मीदवारों आवेदन के लिए आमंत्रित किया है।

UPSC Recruitment 2025 जानकारी के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उससे पहले उम्मीदवार नौकरी की कुछ डिटेल्स जान लीजिए, जो आपके काम आएगी।

यूपीएससी के इन पदों पर होगी भर्ती

  1. असिस्टेंट प्रोफेसर के रसायन विज्ञान के पद पर- 3
  2. असिस्टेंट प्रोफेसर के कंप्यूटर साइंस के पद पर- 1
  3. असिस्टेंट प्रोफेसर के वाणिज्य पद पर – 1
  4. असिस्टेंट प्रोफेसर के इंग्लिश पद पर- 2
  5. असिस्टेंट प्रोफेसर के भूगोल पद पर- 1
  6. असिस्टेंट प्रोफेसर के हिंदी पद पर- 4
  7. असिस्टेंट प्रोफेसर के हिस्ट्री पद पर- 2
  8. असिस्टेंट प्रोफेसर के फिजिक्स पद पर- 2
  9. असिस्टेंट प्रोफेसर के प्लांट साइंस के पद पर- 1
  10. असिस्टेंट प्रोफेसर के पॉलिटिकल साइंस के पद पर- 4
  11. असिस्टेंट प्रोफेसर के जूलॉजी पद पर- 2
  12. असिस्टेंट प्रोफेसर के कॉमर्स पद पर- 3
  13. असिस्टेंट प्रोफेसर के अर्थशास्त्र के पद पर- 2

आवेदन करने की योग्यता
UPSC Recruitment 2025 यूपीएससी की इन भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ मास्टर पास होना चाहिए। इसके साथ यूजीएस नेट पास भी होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन करने का तरीका
UPSC Recruitment 2025 सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ORA फॉर वेरियस वाले लिंक पर जाएं और खुद को रजिस्ट्रेशन करें। फॉर्म फील करें व सब्मिट कर दें।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button