Upcoming Movies And Web Series : 16 से 22 दिसंबर के बीच ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, यहां देखें लिस्ट
Upcoming Movies And Web Series : 16 से 22 दिसंबर के बीच ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली | Upcoming Movies And Web Series : ये सप्ताह काफी मनोरंजक से भरपूर होने वाला है. कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर हर तरह के सिनेमा प्रेमियों के लिए इस सप्ताह शानदार वेबसीरीज व मूवीज रिलीज होने वाली है. ऐसे में वीकेंड पर आप इन वेबसीरीज और मूवीज को देखने का प्लान बना सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस तरह की मूवीज व वेबसीरीज लेकर आए हैं, जो इस सप्ताह रिलीज होने वाली हैं.
READ MORE: UP NEWS: कुएं से निकल रही मूर्तियां, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, नाम रखा गया- सम्भलेश्वर महादेव मंदिर
इंग्लिश टीचर
इंग्लिश टीचर एक अमेरिकी वेबसीरीज है, जो कि 18 दिंसबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह वेबसीरीज के एक टीचर और स्टूडेंट्स के रिश्तों पर आधारित है.
मूनवॉक
जियोसिनेमा पर कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज ‘मूनवॉक’ रिलीज होने वाली है. कॉमेडी-थ्रिलर पसंद करने वाले 20 दिसंबर को देख सकते हैं. इस सीरीज में रोमांच, ट्विस्ट और कॉमेडी का तड़का है.
READ MORE: Vivah Muhurat : अब एक माह तक कुंवारों को करना पड़ेगा इंतजार, विवाह के लिए अभी मुहूर्त नहीं, अगले साल इस दिन से बजेगी शहनाई
विजार्ड बियोन्ड वेवरली प्लेस
यह एक अमेरिकी कॉमेडी टेलीविजन सीरीज हैं. यह 20 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज के 5 सीजन आ चुके हैं.
द सिक्स ट्रिपल एट
वॉर से जुड़ी फिल्मों व वेबसीरीज को पसंद करने वालों के लिए अमेरिकी वॉर ड्रामा ‘द सिक्स ट्रिपल एट’ शानदार अनुभव लेकर आ रही है. यह नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
पानी
पानी एक मलयालम मूवी है, जो कि 20 दिसंबर को रिलीज होगी. यह फिल्म समाज से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से उठाएगी. यह सोनी लिव पर रिलीज होगी.
READ MORE: Car Care Tips In Winters : ठंड के मौसम में नहीं हो रही गाड़ी स्टार्ट? अपनाएं ये आसान टिप्स, मिनटों में मिलेगी राहत
यो यो हनी सिंह
मशहूर सिंगह और रैपर हनी सिंह के करोड़ो चाहने वाले हैं. हर कोई उनकी जिंदगी से जुड़ी बातों को जानना चाहता है. उनकी लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है.
सीआईडी सीजन 2
छोटे पर्दे पर काफी लोकप्रिय रहा सीआईडी फिर एक बार लौट रहा है. 6 साल बाद सीजन 2 लेकर वापस आ रहे मेकर्स इसके एपिसोड सीनी लिव पर हर शुक्रवार और शनिवार को रिलीज करेंगे. 21 दिसंबर से फैंस इस सीरीज को देख सकेंगे.
READ MORE: Health Tips : क्या आप 100 साल की उम्र तक जिंदा रहना चाहते हैं ? तो करें ये काम…