Under 19 T20 World Cup 2025 Final : टीम इंडिया ने रचा इतिहास, U19 वुमेंस T20 वर्ल्ड कप का जीता ख़िताब, एक बार फिर अफ़्रीकी टीम को चटाई धुल
Under 19 T20 World Cup 2025 Final : टीम इंडिया ने रचा इतिहास, U19 वुमेंस T20 वर्ल्ड कप का जीता ख़िताब, एक बार फिर अफ़्रीकी टीम को चटाई धुल

नई दिल्ली। Under 19 T20 World Cup 2025 Final : यंग भरतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का ख़िताब जीत लिया हैं। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया हैं। फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम सामने थी। मैच में अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफ्रीका के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने अफ़्रीकी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए सिर्फ 82 रनों पर ढेर कर दिया हैं।
भारतीय टीम की तरफ से तृषा ने 3, वैष्णवी शर्मा ने 2, आयुषी शुक्ल ने 2, पारुणिका सिसोदिया ने 2 और शबनम ने 1 विकेट अपने नाम किए। वहीं अफ्रीका की तरफ से माइक वॉन से सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। जबकि 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं।
Read More : Under 19 T20 World Cup 2025 Final : भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, आफ्रिकी टीम को 82 रनों पर किया ढेर, वर्ल्ड चैंपियन बनने के करीब टीम इंडिया
आसानी से चेस किया टारगेट
83 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 9 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की ओर से तृषा ने 8 चौकों की मदद से नाबाद 44 रनों की पारी खेली। इसी के साथ टीम इंडिया ने चोकर माने जानें वाली आफ्रिकी टीम को एक बार फिर खिताबी मुकाबले में पटखनी देकर इतिहास रच दिया हैं।
Under 19 T20 World Cup 2025 Final : दक्षिण अफ्रीका की महिला अंडर 19 प्लेइंग इलेवन
जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी और नथाबिसेंग निनी।
भारत महिला की प्लेइंग XI
जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी त्रिशा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा।