Toyota New Car Launch : Toyota की नई कारें भारत में जल्द होंगी लॉन्च, बिक्री की रफ्तार बरकरार रखने पर कंपनी का जोर…मिलेंगे ये दमदार फीचर्स…
Toyota New Car Launch : Toyota's new cars will be launched in India soon, the company's focus is on maintaining the pace of sales... These powerful features will be available...

नई दिल्ली | Toyota New Car Launch : नए वित्त वर्ष की शुरुआत होते ही कार कंपनियों ने अपनी रणनीतियों को तेज कर दिया है। भारत में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और महिंद्रा के बाद 5वीं सबसे बड़ी कार कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भी अपनी योजनाओं का खुलासा किया है और यह उम्मीद जताई है कि इस साल भी उसकी बिक्री अच्छी रहेगी।
Toyota New Car Launch इस साल कंपनी अपने सेल्स नेटवर्क को बढ़ाने की योजना बना रही है और नए मॉडल्स को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। पिछले साल कंपनी ने शानदार बिक्री की थी और उसे इस साल भी एसयूवी और एमपीवी जैसे वाहनों की मांग में तेजी की उम्मीद है। इसके अलावा, टोयोटा अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी निभाने के लिए कार्य कर रही है। कंपनी बैटरी से चलने वाली, यानी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी पेश करने की योजना बना रही है। साथ ही, कंपनी छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है।
एसयूवी और एमपीवी की मांग में वृद्धि
टीकेएम के वरिष्ठ अधिकारी वरिंदर वाधवा ने बताया कि टोयोटा इंडिया को इस साल भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है। इसके लिए कंपनी अपने सेल्स सेंटर की संख्या बढ़ाएगी और नए मॉडल्स भी पेश करेगी। पिछले साल कंपनी ने रिकॉर्ड संख्या में कारें बेची थीं और इस साल भी एसयूवी और एमपीवी वाहनों की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है।
READ MORE : Actress Apoorva Makhija : अपूर्वा मखीजा ने शेयर किए धमकियों और गालियों के स्क्रीशॉट, दिखाया लोगों की बेहूदगी का दर्दनाक सच…
प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने पर जोर
Toyota New Car Launch वाधवा ने यह भी कहा कि कंपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। साथ ही, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उत्पादन पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। उनका कहना था, “हमारा मानना है कि हमारी मौजूदा गाड़ियों से लेकर बड़े वाहनों तक, और उत्पादन क्षमता बढ़ने से तथा दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों में नेटवर्क बढ़ने से हम और भी मजबूत हो सकते हैं।”
निर्यात में वृद्धि
टीकेएम वर्तमान में भारतभर में लगभग 1,100 सेल्स पॉइंट्स के साथ काम कर रही है। वाधवा ने बताया कि कंपनी ने सुजुकी के साथ साझेदारी करके ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर टाइजर जैसे मॉडल्स को बाजार में पेश किया, जिनकी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा, कंपनी मेड इन इंडिया कारों का निर्यात भी बढ़ा रही है, और इस क्षेत्र में 59 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वाधवा ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में टीकेएम का निर्यात पिछले साल के मुकाबले 59 प्रतिशत बढ़ा है। Toyota New Car Launch