Toll Tax : टोल टैक्स को लेकर आ रही अच्छी खबर, नई नीति से यूजर्स की बल्ले-बल्ले…
Toll Tax : Nitin Gadkari gave good news regarding toll tax, users will get huge discount with this new policy

नई दिल्ली | Toll Tax : टोल टैक्स को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनता को एक बड़ी गुड न्यूज दी है। बुधवार को राज्यसभा में नितिन गडकरी ने कहा कि टोल टैक्स को लेकर सरकार नई नीति लेकर आएगी| इससे य़ूजर को कुछ छूट मिलेगी। सड़कों बनाने में सरकार बहुत पैसा खर्च कर रही है। जिसके लिए टोल टैक्स लेना जरुरी है। ‘यह विभाग की नीति है कि जब आपको अच्छी सड़क चाहिए,तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा।’ जिसका मतलब है कि अच्छी सड़कें बनाने के लिए टोल टैक्स देना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि असम में 3 लाख करोड़ रुपए सरकार खर्च करने की योजना बना रही है।
Toll Tax गडकरी ने यह भी बताया कि, ‘हम बहुत बड़ी सड़कें बना रहे हैं, जैसे कि 4 लेन और 6 लेन की सड़कें। मैं ब्रह्मपुत्र नदी पर बहुत सारे पुल बना रहा हूं। बाजार से हम पैसा जुटा रहे हैं। इसलिए टोल के बिना हम यह नहीं कर सकते। लेकिन फिर भी हम बहुत ध्यान रखते हैं। हम केवल चार लेन वाली सड़कों पर टोल ले रहे हैं, दो लेन वाली पक्की सड़कों पर नहीं।’
READ MORE : LIC Health Insurance : LIC खरीदेगा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी, इसके साथ हो सकती है डील…
साल 2008 के नियमों के अनुसार नेशनल हाईवे के एक ही हिस्से पर और एक ही दिशा में 60 किलोमीटर के अंदर कोई दूसरा टोल प्लाजा नहीं बनाया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि दो टोल प्लाजा के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए ।
Toll Tax उन्होंने कहा, ‘इस सत्र के पूरा होने के बाद हम टोल के लिए एक नई नीति घोषित करने जा रहे हैं । जिससे समस्या का समाधान किया जाएगा और हम उपभोक्ता को उचित रियायत देंगे । विशेष रूप से टोल के बारे में कोई बहस नहीं होगी।’ नई नीति से टोल से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
READ MORE : Apple : एप्पल भारत में AirPods का उत्पादन जल्द करेगा शुरू, चीन पर निर्भरता कम करने की योजना
साल 2023-24 में भारत में टोल से कुल कमाई 64,809.86 करोड़ रुपए रही। जो पिछले साल की तुलना में 35 फीसदी ज्यादा है। साल 2019-20 में यह कमाई 27,503 करोड़ रुपए थी। जिससे पता चलता है कि टोल से सरकार की कमाई लगातार बढ़ रही है। Toll Tax