Aaj Ka Rashifal 7 December 2024 : ये राशि वाले सावधान! ग्रह गोचर में होने जा भारी उतार-चढ़ाव

रायपुर । Aaj Ka Rashifal 7 December 2024 : आज 7 दिसंबर 2024 का Horoscope ग्रह गोचर के अनुसार शनिवार के इस दिन का सितारा किसी के लिए अच्छा प्रभाव छोड़ेगा तो किसी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
जातक के अच्छे और बुरे कर्म के अनुसार प्रभाव रहेगा. पंचाग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी/सप्तमी तिथि है. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेंगे. चंद्र राशि के अनुसार आज शनिवार को 12 राशियों का predictions इस प्रकार रहेगा :-
Aaj Ka Rashifal 7 December 2024 :
Read More : Today’s Horoscope : सिंह राशि वालों की चमकने जा रही किस्मत, भाग्यशाली साबित होगा आज का दिन Aaj Ka Rashifal
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आकर्षक रहेगा. आपकेा जिस चीज की तलाश थी वह मिल सकता है. जोश से लबरेज रहेंगे. आपके व्यक्तित्व की प्रशंसा होगी. खुशी भरा मैसेज मिलेगा.
पैसा और कैरियर को लेकर भाग्यशाली रहेंगे. प्यार-मोहब्बत रिश्ते-नाते सब अच्छा रहेंगे. परेशानी वाली स्थिति में जो जैसा है वैसे ही रहने दे. समय पर सब ठीक होगा, मौसमी बीमारियों से बचें.
शुभ रंग- क्रीम
शुभ अंक- 3
वृषभ
आज का दिन लक्ष्य को पूरा करने का है. अच्छी तरह सोच-विचार कर निर्णय लें. यदि परिस्थिति प्रतिकूल नजर आए तो अच्छे वक्त का इंतजार करें, जो दिल में है उसे दबाएं नहीं दिल खोलकर शेयर करें.
वर्कप्लेस में उन्नति के योग है. निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. परिवार के साथ समय बीतेगा. संबंधों में मजबूती आएगी. सुबह उठना सेहत के लिए अच्छा रहेगा.
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 36
मिथुन
दिन बहुत अच्छा है, इसका सदुपयोग करें. आपके सामाजिक कार्यों की सराहना होगी. जीवन में पॉजिटिविटी के लिए पीले रंग का इस्तेमाल करें. ईमानदार रहें, वर्कप्लेस में कोई आपके काम पर सवाल उठा सकता है.
खर्च की अधिकता, परिवार के साथ सामंजस्य बनाकर चलें. तर्क-वितर्क ना करें, खेलकूद पर ध्यान दें, स्वयं में ताजगी महसूस करेंगे.
शुभ रंग – काला
शुभ अंक- 20
Read More : Big Breaking : 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने शादी का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती
कर्क
अज्ञात भय है तो ईश्वर की शरण में जायें. भविष्य को लेकर चिंता होगी, अपने ईष्टदेव की आराधना करें. योजनाबद्ध तरीके से काम करें, खुद को भीड़ का हिस्सा ना बनाए.
जल्दी धन कमाने के शॉर्टकट ना अपनाएं यदि ऐसा करेंगे तो मुसीबत गले लग जाएगी. आज आपके जीवन साथी के साथ अच्छी बॉन्डिग होगी. रिश्तों को लेकर समझदारी दिखायें. योग करें और स्वस्थ रहें.
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक -12
Today’s Horoscopeसिंह
बिजनेस के लिहाज से दिन बेहतर है. कोई परिवारिक या करीबी दोस्त आपके काम आएंगे. इच्छाओं की पूर्ति होगी. दिन खुशनुमा गुजरेगा. नौकरीपेशा वालों के लिए आज का समय अनुकूल है.
रिश्ते में तनाव महसूस कर रहे है तो इसे समझदारी के साथ निपटायें. हेल्थ में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अपचन युक्त गरिष्ठ भोज्य से बचें.
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 25
Read More : railway rules: अगर ट्रेन में सफर करते है तो ये खबर जरूर पढ़ें, अब बिना कारण ट्रेन रोकी तो देना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना
कन्या
आज आपके दिमाग में कुछ अच्छे और नए आईडियाज आएंगे. परिवार के साथ समय बीतेगा. किसी लाभदायी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. जीवन में बदलाव महसूस करेंगे.
वर्कप्लेस में किसी सहकर्मी का अति आत्मविश्वास और दिखावटी व्यवहार आपको परेशान करेगा. खुद पर कंट्रोल रखें, रिश्तों में तनाव आने पर उसे सुलझाने पहला कदम आप ही उठायें. स्वस्थ्य रहने के लिए नींद पूरी करें. मन की शांति हेतु प्रयास करें.
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 44
तुला
आज का दिन बेहतरीन अनुभव देने वाला है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. बॉस से अच्छी खबर मिल सकती है. वर्कप्लेस में सितारों के अच्छे संकेत हैं. किसी मामले में अपना आपा ना खोयें, अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर रखें. व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करें.
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 22
वृश्चिक
आज खुद को तीखी बातचीत में उलझा हुआ पाएंगे. बहस से बचें. व्हाईट रंग का उपयोग करें. दूसरों के मामले में आप बीच में ना पड़ें. अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दें. अपने साथी से दूरी से मन खिन्न होगा. पूजा पाठ करें और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करें.
शुभ रंग-गुलाबी
शुभ अंक- 22
Read More : Success Story : देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाडक़र के, महिला को एक साथ मिली तीन सरकारी नौकरियां
धनु
आज आप अपने अंतज्र्ञान पर भरोसा कर सकते हैं. पीले रंग के कपड़े पहने. दिन उत्साही रहेगा. आपकी ताकत और आत्मविश्वास आपको कामयाब बनाएगा. स्वतंत्र रूप से आगे बढऩे और महत्वपूर्ण प्रगति करने का समय है.
अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें और अच्छे दिन का सदुपयोग करें. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. रचनात्मकता की ओर अग्रसर होंगे.
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 19
मकर
सामजिक कार्यक्रमों के लिए निमंत्रण मिलेगा. लचीली प्लानिंग सुनिश्चित करें. अजनबियों से धोखा मिल सकता है. अच्छे बुरे की पहचान पर गौर करें. कोई सलाह दें तो सुने जरूर परन्तु उस पर सोच-विचार कर ही अमल करें.
यदि जीवनसाथी के साथ डिनर करेंगे तो यह दिन यादगार साबित होगा. स्वास्थ्य को लेकर निर्णायक कदम उठाये.
शुभ रंग- व्हाईट
शुभ अंक- 15
Read More : Ajab Gajab : मेरे ‘मिट्ठू’ को ढूंढ के ला दो! तोता हुआ लापता, शहर में लगे पोस्टर, ढूंढने वाले को मिलेंगे बंपर इनाम
कुंभ
आज कुछ अनियोजित घटना घट सकती है. जिससे मन व्यथित हो सकता है. धैर्य से काम लें. अपनी स्वास्थ्य स्थितियों पर नजर रखें. बातचीत में संयम बरतें.
अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं. रिश्तों में अपनी भावना व्यक्त करने से पहले थोड़ा सोच-विचार लें. पीठ दर्द या कमर दर्द हो सकता है. ठंडी चीजों से परहेज करें. सुबह जल्दी उठें और व्यायाम करें.
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 24
मीन
आज आप खुद को मुश्किल हालातों में पाएंगे, सावधानी बरतें, खर्च बढ़ेगा. जरूरी काम बच गया है तो उसे निपटा लें. कैरियर को लेकर जल्दबाजी ना करें.
अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें अन्यथा जीवन साथी के साथ तनाव हो सकता है. आज आपको डॉक्टर से सलाह लेनी पड़ सकती है. मद्यपान से बचें. शंात रहे और अच्छे वक्त का इंतजार करें.
शुभ रंग- सिल्वर
शुभ अंक- 21