
Vastu Tips : Raipur : आज भागम-भाग भरी लाइफ स्टाइल के दौर में सभी बेपरवाह होते जा रहे हैं. और अपने आसपास की चीजों पर ध्यान नहीं देते। जिसके चलते बड़ी परेशानी हो जाती है. वास्तु शास्त्र की मानें तो हमारे आसपास राखी चीजे हम पर नकारात्मक एवं सकारात्मक प्रभाव डालते हैं. हालांकि कुछ लोग इस तरह की बातों को स्वीकार नहीं कर पाते।

आज हम जो बताने जा रहे हैं. वह कुछ और नहीं बल्कि आपके घर के टपकते नल के बारे में बताने जा रहे हैं. अक्सर लोग अपने घर के टपकते नल ठीक नहीं कराते हैं. और दिनभर पानी बहता रहता है. इससे पानी की बर्बादी तो होती है. साथ ही वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे धन हानि के संकेत के रूप में माना जाता है. और अगर आप भी धन हानि से बचना चाहते हैं. तो तुरंत अपने घर के नल को ठीक करा लें.
Read More : Vastu Tips : क्या मनी प्लांट को चुराकर लगाने से सच में होती है धन प्राप्ति? जानें वास्तु शास्त्र का सही जवाब…
वास्तु शास्त्र में नल से पानी बहते रहने को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बताया गया है. इससे मन अशांत और पारिवारिक कलह की संभावना बानी रहती है. इतना ही नहीं इससे फिजूलखर्ची भी बढ़ती है. परिवार के सदस्यों के अचानक खर्चे बढ़ने लगते हैं.
Vastu Tips में बताया गया है. अगर किसी घर के नल से लगातार पानी बह रहा है, तो इसका सीधा अर्थ है कि वहां आर्थिक तंगी होने दस्तक दे दी है. ऐसी स्थिति में धन की बचत करना बहुत कठिन हो जाता है. अपने घर के पानी टंकी को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इससे धन, समृद्धि और वैभव बढ़ती है.