CG BREAKING : हत्या और लूट की वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, दोपहिया वाहन और मोबाइल बरामद
CG BREAKING : Police arrested four accused involved in murder and robbery, two-wheeler and mobile recovered

रायपुर | CG BREAKING : रायपुर के थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना में हुई हत्या और लूट की वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, दिनांक 16 मार्च 2025, रात्रि लगभग 10:00 बजे, हमिंग संजीवा बिल्डिंग के सामने कचना से सड्डू जाने वाले मेन रोड पर रोहित धीवर, ओगेन्द्र साहू और शानू धीवर लूट की योजना बनाकर खड़े थे। इसी दौरान प्रीतम साहू और ओमप्रकाश यादव दोपहिया वाहन से वहां से गुजर रहे थे। CG BREAKING
तीनों आरोपियों ने अपनी एक्टिवा उनके वाहन के सामने लगाकर उन्हें रोका और उनके मोबाइल फोन तथा गाड़ी की चाबी लूट ली। जब पीड़ितों ने विरोध किया, तो दोनों पक्षों में गाली-गलौच और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान ओगेन्द्र साहू ने चाकू निकालकर प्रीतम साहू के सीने पर रख दिया। बचाव के दौरान प्रीतम साहू ने चाकू छीनकर ओगेन्द्र साहू के गले पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, ओमप्रकाश यादव ने पास पड़े पत्थर से रोहित धीवर के सिर पर हमला किया।
READ MORE : CG BREAKING : रायपुर के तेलीबांधा पाथ-वे पर अवैध कब्जा, निगम ने टॉय ट्रेन जब्त कर एजेंसी पर कसा शिकंजा
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रीतम साहू और ओमप्रकाश यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 66/25 के तहत धारा 296, 115(2), 109, 3(5) बी.एन.एस. दर्ज किया। उपचार के दौरान ओगेन्द्र साहू की मृत्यु होने पर धारा 103(1) बी.एन.एस. भी जोड़ी गई। CG BREAKING
प्रीतम साहू की रिपोर्ट के अनुसार, उसी दिन वह अपने दोस्त ओमप्रकाश यादव के साथ बाइक से जा रहा था, जब रोहित धीवर, ओगेन्द्र साहू और शानू धीवर ने उन्हें रोककर मारपीट की और उनके मोबाइल फोन लूट लिए। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 67/25 के तहत धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. में मामला दर्ज किया।
READ MORE : GOOGLE PIXEL 9A : 19 मार्च को रिलीज होने वाली स्मार्टफोन GOOGLE PIXEL 9A का फीचर्स लिक, जानिए कीमत
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक दोपहिया वाहन और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया। सभी आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जारी है। CG BREAKING
गिरफ्तार आरोपी-
1. प्रीतम साहू (32 वर्ष) – निवासी पी.एम. आवास, सत्यम नगर, कचना
2. ओमप्रकाश यादव उर्फ राजू (26 वर्ष) – निवासी पी.एम. आवास, सत्यम नगर, कचना
3. रोहित धीवर उर्फ डोकरा (24 वर्ष) – निवासी मण्डलपारा, कचना
4. शानू कुमार धीवर (18 वर्ष 2 माह) – निवासी लीला चौक, कचना