Todays Gold Price : त्यौहार के पहले सोने-चांदी में आयी भारी गिरावट, कौड़ियों के भाव बिकने को हुआ मजबूर

रायपुर। Todays Gold Price : सोना-चांदी खरीदना आज हर किसी का सपना होता है। ऐसा कोई नहीं होगा जो सोना नहीं खरीदना चाहता है। परंतु बढ़ती कीमतों के चलते नहीं खरीद पाते हैं। अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं। तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। इस आर्टिकल में आज हम आपको सोना आसानी से खरीदने के बारे में बताने जा रहे हैं।
दीपावली को मात्र 6 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में लोग भर भरकर खरीदारी कर रहे हैं। सर्राफा, कपड़ा और होम अप्लांसेस, बर्तन आॅटोमोबाइल व प्रापर्टी की खरीदी पहले की अपेक्षा 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ गये हैं। कुछ लोग मुहूृर्त देखकर खरीद रहे हैं। तो कुछ एक अच्छा अवसर समझकर खरीदी कर रहे हैं। कुल मिलाकर खरीदी का बाजार पर बोझ बढ़ता जा रहा है।
Read More : Jio को लगा तगड़ा झटका, कम हो गए 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक Todays Gold Price
Todays Gold Price : ऐसे समय में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट आना आम से लेकर खास लोगों के लिए बल्ले-बल्ले होने जा रही है। सोना खरीदने के लिए इससे अच्छा गोल्डन चांस और दोबारा नहीं मिलने वाला है। कमजोर पड़ रही रिश्तों को मजबूत करने के लिए सोना गिफ्ट करना बेहतरा बताया जाता है। ऐसे समय में सोने की कीमतों में गिरावट अच्छी खबर है। वहीं इनवेस्ट के लिए लिहाज से भी सोना खरीदने मुनाफाभरा होता है।
आज बुधवार को बीते कारोबारी दिन गुरुवार की अपेक्षा सोना 446 रुपये गिरकर 78246 रुपये में कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोना प्रति ग्राम 71673 रुपये में कारोबार कर रहा है। 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58685 रुपये में कारोबार कर रहा है। वहीं आम आदमी का 14 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 45774 रुपये में कारोबा कर रहा है। वहीं छलांग लगाती चांदी प्रति किलो 97493 रुपये में बिक रही है।
Read More : Stock Market : ग्लोबल मार्केट में गिरावट की आंधी, लाल निशान में अमेरिकी शेयर बाजार… Todays Gold Price
Todays Gold Price : सस्ता सोना खरीदने का इससे अच्छा मौका औरा दोबारा नहीं मिलने वाला है। इसलिए भर भरकर सोना खरीद लें। आने वाले दिनों में सोना फिर आसमान के भाव बिकने वाला है। देखें आज के ibjarates