Today Market : 10वें दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 73,000 के नीचे बंद…इन सेक्टरों में दिखी तेजी
Today Market : Market closed with decline for the 10th day, Sensex closed below 73,000...These sectors saw growth

नई दिल्ली | Today Market : भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 96.01 अंक (0.13%) गिरकर 72,989.93 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 36.65 अंक (0.17%) गिरकर 22,082.65 पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,633.54 तक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 50 ने 21,964.60 का निचला स्तर छुआ। बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी और पूरे दिन दबाव बना रहा। Today Market
सेंसेक्स की 30 में से 11 कंपनियां बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुईं, जबकि 19 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में रहे। वहीं, निफ्टी 50 के 50 में से 22 स्टॉक्स बढ़त के साथ और 28 गिरावट के साथ बंद हुए। Today Market
READ MORE : Hydrogen Truck Trial: भारत का पहला हाइड्रोजन ट्रक ट्रायल शुरू, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिखाई हरी झंडी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.98% की तेजी दर्ज की गई, जबकि बजाज फिनसर्व के शेयर 2.70% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। Today Market
किन शेयरों में दिखी बढ़त
– जोमैटो +2.23%
– टीसीएस +1.04%
– एचडीएफसी बैंक +0.78%
– आईसीआईसीआई बैंक +0.68%
– पावरग्रिड +0.67%
– टाटा स्टील +0.61%
– अडाणी पोर्ट्स +0.40%
– लार्सन एंड टुब्रो +0.35%
– इंडसइंड बैंक +0.34%
– अल्ट्राटेक सीमेंट +0.33%
READ MORE : BREAKING NEWS : पुलिस की बड़ी कार्रवाई! छापेमारी करते हुए 44 बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
किन शेयरों में आई गिरावट
– एचसीएल टेक -2.40%
– नेस्ले इंडिया -1.82%
– एशियन पेंट्स -1.78%
– इंफोसिस -1.47%
– सनफार्मा -1.37%
– भारती एयरटेल -1.13%
– हिंदुस्तान यूनिलीवर -1.10%
– टाइटन -1.09%
– मारुति सुजुकी -1.08%
– रिलायंस -0.92% Today Market
READ MORE : Gold Silver Rates : सोना-चांदी के दाम में आया उछाल, इतने रूपए हुआ महंगा, जानें लेटेस्ट रेट
आज बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की धारणा कमजोर रही। आईटी, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर पर दबाव बना रहा, जबकि पीएसयू बैंकिंग और मेटल शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। आने वाले सत्रों में बाजार की दिशा वैश्विक संकेतों और घरेलू आर्थिक घटनाओं पर निर्भर करेगी। Today Market