Today Gold Price : सोना फिर हुआ धड़ाम, बिक रहा प्रति 10 ग्राम 45692 रुपये, आज नहीं ख़रीदा तो पड़ सकता है पछताना

मुंबई। Today Gold Price : सोना खरीदना आज हर किसी का सपना होता है. लेकिन लोग बढ़ते महंगाई के चलते खरीद नहीं पाते है. पिछले कुछ दिनों से त्योहारों का समय चल रहा है. और ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं. तो देरी बिलकुल मत करिये। सोना खरदीना अब आसान होने जा रहा है. इसके लिये आप अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ना न भूलें। हम बताने जा रहे हैं. कैसे सस्ता सोना ख़रीदा जा सकता है.
शर्राफा बाजार में आयी गिरावट के बाद सोना खरीदने का मन बना रहे लोगों के चेहरे में मुस्कान आ गई है.और शर्राफा बाजार की ओर लोग बढ़ चढ़कर रुख कर रहे हैं. त्योहारों में शादी-बर्थडे पार्टी में सोना गिफ्ट करना बड़ा शुभ माना जाता है. ऐसा कर कमजोर पड़ रहे रिश्तों में जान फुकने का काम किया जा सकता है. इतना ही नहीं सोना इन्वेस्ट के परपज से बेहतर रिटर्न देने वाला होता है.वही डाउन फाल में सोना खरीद कर बाजार के उठने का इंताजर करना चाहिए। इस लिहाज से भी सोना खरीदने के लिये अच्छा समय है.
Read More : Todays Gold Price : त्यौहार के पहले सोने-चांदी में आयी भारी गिरावट, कौड़ियों के भाव बिकने को हुआ मजबूर
Today Gold Price : दरसल, मांग इन दिनों सुस्त नजर आ रही है. जिसके चलते सोने के भाव लगातार गिर रहे हैं. वही एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोना में भारी उछाल देखने को मिल सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में अमेरिका चुनाव परिणाम का असर भी देखने को मिल सकता है.
24 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम 78106 रुपये में कारोबार कर रहा है. जो बीते कारोबारी दिन की अपेक्षा 460 रुपये की गिरावट है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 71545 रुपया है. वही 18 कैरेट सोना प्रति ग्राम 58580 रुपये में कारोबार करता दिख रहा है. साथ ही आम आदमी का 14 कैरेट सोना अज 45692 रुपया प्रति 10 में बिक रहा है.
Ibjarates देखने के लिये यहाँ क्लीक करें।
Today Gold Price : सोना-चांदी आज ग्लोबल मार्केट में भी लाल निशान में कारोबार कर है. Global Market में सोना 15.53 डॉलर गिरकर 2724.2 डॉलर में कारोबार कर रहा है.चांदी 0.74 डॉलर गिरकर 31.9 डॉलर में कारोबार कर रही है.इसलिए आज बिना देरी किये धड़ाधड़ सोना खरीद लें.नहीं तो पछताना पड़ सकता है.