TMKOC : सोनू के लिए रिश्ता देखेंगे भिड़े, अब क्या करेगा टप्पू? शो में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट…

मुंबई। TMKOC : देश के सबसे पसंदीदा शो में एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी दिनों से विवादों में रहा। समय-समय पर हो रहे विवादों की बीच शो अपनी कहानी पर भी बढ़ती जा रही हैं। लेटेस्ट स्टोरी की बात करें तो काफी मजेदार होने वाला हैं। दरअसल भिड़े को अब सोनू और टप्पू की नजदिकियां पसंद नहीं आ रही है। उन्हें चिंता है कि कहीं ये भागकर शादी न कर लें।
Read More : TMKOC : एक बार फिर विवादों में “तारक मेहता का उल्टा चश्मा”, सोनू का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस ने असित मोदी पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानिए पूरा माजरा
TMKOC : इधर माधवी भाभी जब सब्जी लेने के लिए सोसाइटी में जाती है, तो बबीता जी की टिप्पणी सुनकर चौंक जाती है। बबिता जी कहती है कि, सोनू और टप्पू की जोड़ी काफी परफेक्ट और मेड फॉर इच अदर लगती है। यह सुनकर माधवी को भी टेंशन हो जाती है।
TMKOC : तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि सोनू की शादी करवाने के लिए भिड़े जोशी काका को बुलाता है। हालांकि उनके आने से सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा. वह सोनू की कुंडली देखते हैं और कहते हैं कि इसमें लव मैरिज का भी योग बन रहा है। यह सुनकर भिड़े और माधवी भाभी शॉक्ड हो जाते हैं। वह तुरंत कहते हैं कि आप हमारी कास्ट में अच्छा लड़का ढूंढें।