Chhattisgarh

Tilda -Nevra : बुधवारी बाजार में उड़ते धुल के गुब्बारे से लोग परेशान, नगरपालिका प्रशासन पर उदासीनता का आरोप 

Tilda -Nevra : बुधवारी बाजार में उड़ते धुल के गुब्बारे से लोग परेशान, नगरपालिका प्रशासन पर उदासीनता का आरोप 

Tilda -Nevra : अजय नेताम : तिल्दा -नेवरा। सुंदर व स्वच्छ नगर  की  राग अलापने वाले नगरपालिका शासन प्रशासन  की पोल खोलती नगर के बुधवारी बाजार चीख चीखकर बंया कर रही है कि स्वच्छता की ढिंढोरा पीटने वाले नगरपालिका शासन प्रशासन की कथनी करने में कितना फर्क है । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा नगर ऐसे भी स्वच्छता के मामले पर खरा उतरने में असफल रहा है.

Tilda -Nevra : नगर में उड़ती धुल के गुब्बारा के चलते लोगों का सांसें फूलने लगा है । तिल्दा-नेवरा नगर जिसे व्यवसायिक नगरी के नाम से जाना जाता है , जहां पर विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान के अलावा उद्योग संचालित हो रहे हैं , जिसके चलते भारी वाहनो का आवागमन लगा रहता है ,वहीं इन वाहनों के रेलमपेल के चलते उड़ते धुल का गुब्बारा लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर डाल रहा है ।

Tilda -Nevra : इससे लोगों को निजात दिलाने में नगरपालिका शासन प्रशासन फिसड्डी साबित हुआ है ,वहीं बुधवारी बाजार में आसमां में आच्छादित धुल का गुब्बारा से लोग मूंह को कपड़ों से ढकने को मजबुर हो जा रहे हैं , सब्जी खरीदी करने वाले ग्राहको को बाजार में चंद समय गुजारने से घुटन महसूस होती है ,तो फिर उन सब्जी विक्रेताओं का क्या दशा होती होगी जो ,धुल के गुब्बारे के बीच घंटों समय व्यतीत करने को मजबुर है,ऐसा नहीं है कि इस समस्या से नगरपालिका प्रशासन वाकिफ नहीं हैं ,उनके संज्ञान में होने के बावजूद इससे निदान का विकल्प तलाशने के बजाय अब तक  जीत की दुंदुभी  बजाने में लगे हुए हैं।

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button