Raipur Crime : होटल के कमरे में चल रहा था 52 परियों का खेल! हार और जीत पर लगाए जा रहे थे हजारों के दांव, पुलिस ने रेड मारकर 11 जुआरियों को दबोचा

रायपुर। Raipur Crime : रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस ने जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं। जुआरियों के कब्जे से 65,200/-नगद रूपये जब्त किया हैं। जुआरियों के पास से नगदी रकम के आलावा 14 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है । जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 3,54,200 /- रूपये है।
Read More : Raipur Crime : केवराडीह में डकैती का खुलासा, 15 आरोपी गिरफ्तार, पूरे घटना का मास्टर माइंड है आरोपी देवराज डहरिया
Raipur Crime : बताया जा रहा है कि, थाना गंज क्षेत्र के गुरूनानक चौक के पास स्थित होटल शुभ पैलेस के कमरे में जुआरियों की महफ़िल सजी थी। इसकी सूचना मिलते ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। और सभी आरोपियों को दबोच लिया गया।
Raipur Crime : जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 89/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई।
Read More : Raipur Crime : सीएएफ हेड कांस्टेबल के घर चोरी, चोर डेढ़ लाख के गहने लेकर फरार हुए बदमाश…
गिरफ्तार आरोपी
1. पुलकित शर्मा पिता चन्द्रहास शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी कपूर होटल चौक श्याम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
2. पंकज अग्रवाल पिता श्याम सुंदर अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी केपिटल सिटी फेस 2 मकान नंबर ।-3 थाना विधानसभा रायपुर।
3. शिव कुमार देवांगन पिता प्यारेलाल देवांगन उम्र 33 वर्ष निवासी कुशालपुर विनोबा भावे नगर थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
4. प्रदीप बनर्जी पिता अमर नाथ बनर्जी उम्र 36 वर्ष निवासी सरस्वती नगर पंडरी थाना पंडरी रायपुर।
5. देव नारायण मिश्रा पिता नंदनी प्रसाद मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी।-17, वसुंधरा नगर रायपुर थाना डी.डी. नगर रायपुर।
6. कुलेश्वर देवांगन पिता महेश देवांगन उम्र 30 वर्ष निवासी चन्द्रशेखर नगर पायल किराना स्टोर्स के पास पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
7. देवराज पाल पिता किशन पाल उम्र 34 वर्ष निवासी आनंद भूमि-84, जोरा लाभांडी थाना खम्हारडीह रायपुर।
8. प्रकाश तिवारी पिता देवेन्द्र तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कांदुल थाना मुजगहन जिला रायपुर।
9. सौरभ तिवारी पिता रामाधार तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी सुन्दर नगर फुटबाल हाउस मकान नंबर 415 बी थाना डी.डी. नगर रायपुर।
10. सचिन्द्र सिंह पिता मेघराज सिंह उम्र 51 वर्ष निवासी फ्लैट नंबर 313 टीचर्स कालोनी कोटा थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर।
11. लक्की निर्मलकर पिता राजेन्द्र निर्मलकर उम्र 25 वर्ष निवासी बजरंग चौक टिकरापारा थाना टिकरापारा जिला रायपुर