Business

Tax : ₹10 लाख से ज्यादा की लग्जरी खरीद पर अब लगेगा 1% TCS-घड़ी, पेंटिंग, हेलिकॉप्टर और शूज भी दायरे में

Tax : Now 1% TCS will be levied on luxury purchases of more than ₹ 10 lakh - watches, paintings, helicopters and shoes are also in the scope

नई दिल्ली । Tax : अगर आप लग्जरी घड़ियां, पेंटिंग्स या हाई-एंड शूज खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। केंद्र सरकार ने ₹10 लाख से ज्यादा के लग्जरी आइटम्स पर 1% TCS (Tax Collected at Source) लागू कर दिया है।

इस संबंध में CBDT (Central Board of Direct Taxes) ने बुधवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि यह नया नियम 22 अप्रैल 2025 से लागू कर दिया गया है।

READ MORE : BIG NEWS : पंडरी कपड़ा मार्केट की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग, गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक

क्या-क्या शामिल हैं लग्जरी आइटम्स की लिस्ट में?

सरकार द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, जिन वस्तुओं की खरीद पर यह टैक्स लगेगा, उनमें शामिल हैं:

  • लक्ज़री रिस्ट वॉच
  • पेंटिंग, स्कल्पचर और अन्य आर्ट पीसेज
  • कलेक्टिबल्स जैसे स्टाम्प और कॉइन
  • यॉट, रोइंग बोट, हेलिकॉप्टर
  • हाई-एंड सनग्लासेस
  • ब्रांडेड हैंडबैग और पर्स
  • लक्ज़री शूज
  • स्पोर्ट्स वियर जैसे गोल्फ या स्की इक्विपमेंट
  • होम थिएटर सिस्टम
  • रेस क्लबों में होर्स रेसिंग या पोलो के घोड़े

क्यों लगाया गया ये टैक्स?

सरकार का उद्देश्य है कि हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन की निगरानी की जा सके और टैक्स बेस को और मजबूत किया जाए। इससे High Networth Individuals (HNIs) द्वारा किए जा रहे बड़े खर्चों को ट्रैक करना आसान होगा और उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाना अनिवार्य हो जाएगा।

READ MORE : BIG NEWS : पंडरी कपड़ा मार्केट की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग, गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक

TCS कैसे काम करता है?

TCS यानी Tax Collected at Source का मतलब है कि जब ग्राहक कोई महंगी चीज़ खरीदता है, तो विक्रेता उस पर 1% अतिरिक्त टैक्स वसूलता है और उसे सरकार के पास जमा करता है। यह प्रावधान इनकम टैक्स एक्ट की धारा 206C के तहत आता है।

क्या बदलेगा आम ग्राहक के लिए?

अगर आप ₹10 लाख से अधिक की कोई भी लग्जरी वस्तु खरीदते हैं, तो अब से आपको कुल कीमत पर 1% अतिरिक्त भुगतान करना होगा। मसलन, ₹12 लाख की घड़ी खरीदने पर ₹12,000 का TCS अलग से देना होगा।

READ MORE : BIG NEWS : पंडरी कपड़ा मार्केट की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग, गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button