International

Taliban : पाकिस्तान को चुनौती दे रहा तालिबान, हवाई हमलों के बाद अफगानी बदला लेने के मूड में

नई दिल्लीTaliban : हाल ही में पाकिस्तान सेना द्वारा अफगानिस्तान के रिहाईशी इलाकों में घुस कर बमबारी करने से कई नागरिकों की मौत हो गई. जिसके बाद तालिबानियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और वे जल्द ही पाकिस्तान से इसका बदला लेने की बात भी कह रहे हैं. अफगानिस्तान में हवाई हमलों के बाद तालिबान ने पाकिस्तान को चुनौती दी है.

Read More : Tuglaki Farman : महिलाओं के नर्सिग शिक्षा पर रोक, प्रशिक्षण बंद करने का आदेश…

Taliban : एक पश्तो आंदोलन के रूप में पाकिस्तान के धार्मिक मदरसों से तालिबान के वजूद में आने के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी वर्चस्व के विरूद्ध खड़ा हुआ, अब अमेरिका के अफगानिस्तान छोडऩे के बाद दो धड़े में बंट चुके तालिबान अफगानिस्तान में सत्ता की कुर्सी पर बैठ गया तो वहीं पाकिस्तान का तहरीक-ए-पाकिस्तान का भी प्रभाव बढ़ा है.

Read More : Dhan Karidi 2024 : अब घर बैठे ले सकेंगे टोकन, बस करना होगा ये छोटा सा काम, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Taliban : जिसका असर यह हुआ कि पाकिस्तान का तालिबान अपने ही देश के शासन और सेना के विरूद्ध हमले शुरू कर दिये. दरअसल वे पाकिस्तान में भी अफगानिस्तान की तरह अपना राज कायम करना चाहते हैं, जिसके बाद पाक सेना के साथ उनकी लगातार भिड़़ंत होने लगी और अब वे पाकिस्तान के लिये चुनौती बनकर उभरे हैं. हाल ही में पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान पर हवाई हमले के बाद तालिबान गुस्से में हैं और पाकिस्तान के साथ अब उनकी ठन चुकी है और अब वे बदला लेने के फिराक में है.

 

Aaditya Subhash Shrivastava

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम आदित्य सुभाष है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। मुझे वित्त और व्यवसाय के बारे में लिखने या किसी को बताने का बहुत शौक है। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको बिजनेस, फाइनेंस और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button