35 हजार देकर घर ले जाये चमचमाती Renault Kwid, फीचर और लुक के लड़के हो रहे दीवाने

Renault Kwid : क्या आप कार खरीदने का सोच रहे हैं. और खरीद नहीं पा रहे हैं. तो आपके लिये अच्छी खबर आ रही है. शादी ब्याह का सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग बढ़ चढ़कर कार खरीदना चाहते हैं. और अपने मन पसंद कार को घर ले जाना चाहते हैं. वही आज के युवा अपनी गर्ल फ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना चाहते हैं. ये सब सपना अब सच होने जा रहा है.
Renault Kwid को मात्र 35 हजार डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं. ऐसा सुनहरा अवसर आप लोगों को फिर नहीं मिलने वाला है. तो फिर देरी किस बात की है. इसके लिये ग्राहक को 6622 रुपये EMI देने होंगे। कम्पनी ने इसकी शुरुवाती कीमत 2.99 लाख रुपये रखी है। इस कार को खरीदने के लिये कुल 3,13,128 रुपये के लोन लेने पड़ेंगे।
Read More : Car launch In February 2025 : भारत में अगले 2 दिन में लॉन्च होंगी 3 शानदार कारें, जानें कीमत और फीचर्स… Renault Kwid
आपको बता दें कि लोन पर आपको 9.8 फीसदी ब्याज देने होंगे। जो पांच साल के लिये हो सकते हैं. आपके जेब से कुल 84,192 रुपये ब्याज के रूप में खर्च होने वाले हैं. इसके बाद कार की कुल कीमत 3,97,320 रुपये हो जाएगी।
Kwid के इस कार में ग्राहक को सेफ्टी के लिहाज से ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी के साथ सीट बेल्ट रिमांइडर दिया जा रहा है. इस पावरफुल कार में 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज मिल रहा है. Renault Kwid