janjgir Accident : PIL प्लांट ड्यूटी जा रहे असिस्टेंट मैनेजर अजीत साहू को ट्रेलर ने कुचल दिया, वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार
janjgir Accident : PIL प्लांट ड्यूटी जा रहे असिस्टेंट मैनेजर अजीत साहू को ट्रेलर ने कुचल दिया, वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार

janjgir Accident : जांजगीर : जांजगीर के चाम्पा के भोजपुर मार्ग पर ट्रेलर ने PIL प्लांट ड्यूटी जा रहे असिस्टेंट मैनेजर अजीत साहू को कुचल दिया और पहिए में दबकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक असिस्टेंट मैनेजर का नाम अजीत साहू है, जो बोड़सरा-जांजगीर का रहने वाला था. बाइक चलाते वक्त उसने हेलमेट पहना था, लेकिन ट्रेलर ने उसे पहिए की चपेट में ले लिया. हादसे के बाद वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. यहां लोगों की भीड़ जुट गई थी. पुलिस ने शव को मर्च्युरी भिजवा दिया है.
janjgir Accident : दरअसल, बोड़सरा-जांजगीर का अजीत साहू, चाम्पा के प्रकाश इंडस्टीज में असिस्टेंट मैनेजर था, जो सुबह की पाली में ड्यूटी करने बाइक से जा रहा था. वह चाम्पा के भोजपुर मार्ग पर पहुंचा था कि ट्रेलर ने उसे कुचल दिया और पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्च्युरी भिजवाया और परिजन को घटना की जानकारी दी गई. मामले में चाम्पा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.