Makdi News : जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, विकासखंड माकड़ी में 85 बच्चों को पिलाया गया विटामिन ए एवं आयरन की सीरप
Makdi News : जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, विकासखंड माकड़ी में 85 बच्चों को पिलाया गया विटामिन ए एवं आयरन की सीरप

Makdi News : रोशन सेन/माकड़ी – विकासखंड माकड़ी के मंडी प्रांगण में जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया जिसमें 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन एवं विटामिन सीरप पिलाया गया। मितानिन द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को बुलाया गया साथ ही विटामिन ए एवं आयरन की गुणवत्ता को बताते हुए माताओं को जागरूक किया गया।
Makdi News : विटामिन ए एवं आयरन की खुराक बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है एवं या रतौंधी रोग से बचाव करता है या खुराक 6 महीने के अंतराल में पिलाया जाता है। शिशु संरक्षण माह के शुभारंभ में पहुंचे जिला टीकाकरण अधिकारी कोंडागांव ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाइजर ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता समस्त मितानिन महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।