CG News : विकासखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में रसोइयों ने बनाया स्वादिष्ट भोजन, विजेता हुए सम्मानित
CG News : विकासखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में रसोइयों ने बनाया स्वादिष्ट भोजन, विजेता हुए सम्मानित

राकेश भारती, कुसमी / बलरामपुर | CG News : आज विकासखंड स्तरीय पीएम पोषण आहार (मध्यान भोजन) कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न स्कूलों से रसोइयों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने एमडीएम (मध्यान भोजन) के मीनू के अनुसार निर्धारित सामग्री का उपयोग करके सबसे स्वादिष्ट भोजन बनाने की कला का प्रदर्शन किया। CG News
सभी संकुलों से एक-एक स्कूल का चयन करके रसोइयों को कुसमी में बुलाया गया, जहां उन्होंने अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। इन व्यंजनों का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायक मंडल में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल से सीमा भगत, मेत्रावती पैंकरा, और मनीषा टोप्पो को नियुक्त किया गया था। CG News
READ MORE: CG Crime : मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में कैमरा छिपाकर बनाया 9 मिनट का आपत्तिजनक Video, आरोपी गिरफ्तार
निर्णायक मंडल ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लेकर उन्हें अंक दिए, और सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले को प्रथम, दूसरे स्थान वाले को द्वितीय, और तीसरे स्थान वाले को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
READ MORE: CG Breaking : तहसील दफ्तर में एसीबी की छापेमारी, आरआई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया संकुल केंद्र कुसमी 02 की प्राथमिक शाला बाजार पारा ने, द्वितीय स्थान प्राप्त किया संकुल कुसमी 01 की माध्यमिक शाला बालक कुसमी ने, और तृतीय स्थान प्राप्त किया संकुल कुसमी 02 की माध्यमिक शाला कन्या आश्रम के रसोइए ने। CG News
READ MORE: Raipur News : कोर्ट में वकीलों ने आरोपी की पिटाई की, जानिए क्या था मामला
प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2000 रुपए, और तृतीय पुरस्कार के रूप में 1000 रुपए की राशि विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव द्वारा रसोइयों को प्रदान की गई।
READ MORE: Breaking News : पश्चिमी अफ्रीका में नाव पलटने से 40 से अधिक पाकिस्तानी डूबे, यूरोप जाने की कोशिश में हुआ हादसा…
कार्यक्रम में कुसमी बी आर सी के फिलिक्स एक्का, संकुल समन्वयक हरकेश भारती, शशांक भूषण दुबे, दिनेश यादव, प्रेम शंकर यादव, अमर यादव, नीलेश दुबे, अनुद सिंह, परमेश्वर मिश्रा, शकील अहमद, अशरफ एजाज, शमशेर अली सहित कई शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। CG News