CrimeChhattisgarh

CG Crime : तेलीबांधा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्रिकेट मैच सहित अन्य खेलों में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले दो सटोरिए को किया गिरफ्तार

CG Crime : Telibandha police took a big action, arrested two bookies who were running online betting in cricket matches and other sports

रायपुर | CG Crime : रायपुर पुलिस ने क्रिकेट मैच समेत अन्य खेलों में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 23 मार्च 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्र के गली नंबर 03 में स्थित गौतम डेली नीड्स के सामने दो व्यक्ति मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। CG Crime

CG Crime जब टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्धों की पहचान की और पकड़ा, तो पूछताछ में दोनों ने अपना नाम चंचल दास जयसिंघानी और गौतम आहूजा बताया।

READ MORE : CG Crime : रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर के स्टेशनरी दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार

पुलिस ने जब उनके मोबाइल फोन की जांच की, तो पता चला कि दोनों unclebet9.com और kingdombook9.com नामक वेबसाइट्स पर आईडी लेकर ऑनलाइन क्रिकेट मैच और अन्य खेलों में सट्टा संचालित कर रहे थे।

CG Crime पुलिस ने आरोपियों चंचल दास जयसिंघानी और गौतम आहूजा को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा संचालन में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन जब्त किए। आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 170/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 और 111 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

READ MORE :  CG Breaking: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने निलंबन अवधि को ड्यूटी माना, वनपाल की वसूली के आदेश को किया खारिज

गिरफ्तार आरोपी-

1. चंचल दास जयसिंघानी (61 वर्ष), निवासी गली नंबर 03, गौतम डेली नीड्स के पास, तेलीबांधा, रायपुर।
2. गौतम आहूजा (21 वर्ष), निवासी गली नंबर 03, गौतम डेली नीड्स के पास, तेलीबांधा, रायपुर।

 

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button