Breaking News : आग लगने की अफवाह के बाद यात्री कूदे, तो दूसरी ट्रेन ने कुचला…11 की मौत, 40 घायल
Breaking News : आग लगने की अफवाह के बाद यात्री कूदे, तो दूसरी ट्रेन ने कुचला...11 की मौत, 40 घायल

नई दिल्ली | Breaking News : महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ। यह घटना पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच हुई, जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इस दौरान एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन रुक गई। Breaking News घबराए हुए यात्री ट्रेन से कूद गए और इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। Breaking News
जलगांव के एसपी ने इस हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 40 यात्री घायल हो गए हैं। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, घटना स्थल पर शार्प टर्न होने के कारण दूसरे ट्रैक पर खड़े यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस के आने का अनुमान नहीं लगा पाए, जिसके कारण इतने यात्री हादसे का शिकार हुए। Breaking News
READ MORE: Road Accident : तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, एक की मौत, 29 घायल…मची चीख-पुकार
कर्नाटक एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12627) यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी, जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जैमिंग) के कारण चिंगारी उठी, जिससे कुछ यात्री घबराए और चेन खींची। इसके बाद कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए, जिससे यह हादसा हुआ। Breaking News
#WATCH | Jalgaon, Maharashtra: Ambulances and Railway rescue vans reach the spot in Pachora of Jalgaon district.
As per Nashik Divisional Commissioner, 11 people died and 5 others were injured as the passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express. pic.twitter.com/bNsO6lRT3g
— ANI (@ANI) January 22, 2025
READ MORE: Breaking News : अतिथि शिक्षक भर्ती घोटाले में 19 शिक्षकों पर मामला दर्ज, और भी बढ़ सकता है आंकड़ा…मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री फडणवीस से बात कर इस हादसे की जानकारी ली और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। Breaking News
READ MORE: Crime News : बीवी की बीमारी का बहाना बनाकर साली को घर लाया और किया रेप, काली करतूत में पत्नी ने भी दिया साथ…दोनों गिरफ्तार
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के दौरान रेल दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और रेलवे में नियंत्रण की कमी है। Breaking News
READ MORE: CG Kidnapping : 1.44 लाख में खरीदी 3 लड़कियां, रेलवे स्टेशन से भागीं तो 2 युवकों का अपहरण करने वाला 6 आरोपी गिरफ्तार
फिर एक बार भारतीय रेल देश की जनता की कब्र बन गयी 💔
महाराष्ट्र के जलगांव में परांडा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद चलती ट्रेन से कूदे यात्री
12+ लोगों की मौत, 40 अन्य घायल हुए।।#trainaccident #PushpakExpress pic.twitter.com/rIjoSZnObo
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) January 22, 2025