CG Political : रायपुर, कोरबा और अंबिकापुर में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठकें, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। CG Political : आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुट गई है। 6 दिसंबर से रायपुर, कोरबा और अंबिकापुर में पार्टी की अहम बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी। रायपुर में यह बैठक कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ की अगुवाई में होगी। वहीं, कोरबा और अंबिकापुर में ज़रिता लैतफलांग चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगी।
Read More : CG Political News : टैक्स वसूली, बिजली बिल, आवास योजना, मच्छरों का प्रकोप पर मुखर होगी Congress, जोनवार करेंगे आंदोलन, हुई पार्षद दल की बैठक
CG Political : इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश में ‘धान खरीदी चलो’ अभियान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ देर बाद रायपुर के कांग्रेस भवन में होगी, जिसमें वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, पुअर विधायक विकास उपाध्याय और पूर्व सांसद छाया वर्मा अभियान की जानकारी साझा करेंगे।
CG Political : इस अभियान के तहत कांग्रेस धान खरीदी को लेकर जनता के बीच अपनी बात रखने और सरकार के कार्यों को उजागर करने की तैयारी कर रही है। देखना होगा कि कांग्रेस की यह रणनीति आगामी नगरीय निकाय चुनावों में कितनी असरदार साबित होती है।