i Phone 14 Plus लवर्स के लिए जबरदस्त ऑफर, सिर्फ इतने में मिल रहा है 256 जीबी स्टोरेज, जल्द देखें प्राइस और क्या है फीचर्स ?

नई दिल्ली। आईफोन (i Phone) को लेकर यूजर्स में जो क्रेज दिखता है, वो शायद ही किसी दूसरे ब्रैंड के हैंडसेट के लिए दिखता है. अगर आप भी ऐप्पल के हैंडसेट के दीवाने हैं और iphone 14 plus खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है। दरअसल, इस हैंडसेट पर ऐसा दमदार ऑफर आया है कि आप इसे सिर्फ 7000 रुपये में अपना बना सकते हैं।
दरअसल इन दिनों iPhone 14 Plus के 256 जीबी वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट पर ऑफर चल रहा है। जिसमे 16% की छुट के साथ iPhone 14 Plus 66,999 रूपये में लिस्टेड हुआ है। यानी की 66,999 रूपये में iPhone 14 Plus फ्लिपकार्ट पर सेल हो रहा है।
Read More : Best 5G Smartphone : Oneplus के इस मॉडल ने मार्केट में काटा बवाल, कैमरे और बैटरी ने जीता स्मार्टफोन लवर्स का दिल, जानिए और क्या है खास? i Phone
iPhone 14 Plus पर 60,600 रूपये तक का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। अगर आप iPhone 14 Plus को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदते है तो आपको सिर्फ 6399 रूपये का ही भुगतान करना होगा। यानी की आप 7,000 रूपये से भी कम में iPhone 14 Plus खरीद सकते है। लेकिन यहां इस बात का ध्यान रखना है की एक्सचेंज ऑफर में पुराने डिवाइस की वेल्यु उसकी कंडिशन और ब्रांड आदि के आधार पर कैल्क्यूलेट होती है।
iPhone 14 plus का कैमरा बेहद ही शानदार है, जो एक्शन मोड वीडियो के साथ आ रहा है. इसका फोन परफॉर्मेंस अच्छा है और ये हल्का फोन है, इसलिए आपको इसे लेकर कहीं जाने में बोझ महसूस नहीं होगा. iPhone 14 Plus में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिल जायेगा। इसमें आपको 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी मिल जाती है।
फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में 12MP+12MP के दो कैमरा है। जबकि आपको इसमें सेल्फी खीचने के लिए भी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। इस फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है इस वजह से iPhone 14 Plus हाई स्पीड के साथ चलने की क्षमता रखता है। साथ ही फोन में A15 बायोनिक चिप भी है, जिसे 6 कोर प्रोसेसर के साथ पेयर किया गया है।