
फकरे आलम खान/बचेली/बचेली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक ने झंडा फहराया। इस अवसर पर परियोजना में स्थित विद्यालयों की ओर से मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। सभी विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत समूह नृत्य और पीटी अर्थात शारीरिक अभ्यास प्रस्तुत किया। साथ ही महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना की विभिन्न सांस्कृतिक समितियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए।
मुख्य अतिथि श्री बी. वेंकटेश्वरलु ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए एनएमडीसी बचेली की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
हमारा देश निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इस वित्तीय वर्ष में भारत की जीडीपी विकास दर लगभग 6.6% रहने की संभावना है। इस विकास यात्रा में हमारी अपनी कंपनी एनएमडीसी का योगदान भी महत्वपूर्ण है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के दिसंबर 2024 माह तक हमने उत्पादन और प्रेषण में अनेक उपलब्धियां अर्जित की हैं। 31 दिसंबर, 2024 तक परियोजना ने 98.83 लाख टन का उत्पादनएवं 113.35 लाख टन का प्रेषण किया है। इस उत्पादन एवं प्रेषण के एवज में इस वर्ष अब तक हमने राज्य एवं केन्द्र सरकार को Royalty, DMF तथा Additional Royalty के रुप में विभिन्न मदो में इस वर्ष अब तक कुल 2557.17 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
पिछले अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर महीनों में परियोजना ने सर्वश्रेष्ठ मासिक उपलब्धियां हासिल करते हुए इस दिसंबर तिमाही में तीसरी तिमाही का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन प्राप्त किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में हम और अधिक उत्पादन एवं प्रेषण के साथ वार्षिक लक्ष्यों को अवश्य ही प्राप्त कर सकेंगे।
एनएमडीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर को प्रधान-कार्यालय, हैदराबाद में आयोजित सीएमडी उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह में भी हमने अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिसके अंतर्गत बचेली वर्क्स को सर्वश्रेष्ठ परियोजना, Mining Dep-5 Bacheli को Best Department, Bacheli- Field Services Mech. Drill Section Dep-5 के कुल 04 कर्मचारियों को समूह के रुप में Khanij Ratna Group पुरस्कार एवं खनन निक्षेप क्रमांक-5 तथा निक्षेप क्रमांक- 10&11ए के एक-एक कर्मचारी को Khanij Ratna पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन उपलब्धियों के लिए मैं सभी विजेताओं एवं पूरे परियोजना परिवार को हृदय से बधाई देता हूं।
इस कार्यक्रम में श्री रविन्द्र नारायण, परियोजना प्रमुख(वर्क्स), श्री पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), श्री महेश नायर, महाप्रबंधक (कार्मिक), श्रमिक संघों के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्षगण एवं बचेली नगरवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।