Surajpur Crime : फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई, चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार, 29 निवेशकों से की गई थी ठगी
Surajpur Crime : फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई: चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार, 29 निवेशकों से की गई थी ठगी

Surajpur Crime: विष्णु कसेरा/सूरजपुर : सूरजपुर जिले में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों को फिल्मी अंदाज में पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 4 दिनों तक रेकी कर भेष बदलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो आम जनता को लालच देकर धोखाधड़ी कर रहे थे। इन आरोपियों ने 29 निवेशकों से 17,28,366 रुपये की ठगी की थी, जिसमें उन्हें 2-3 गुना अधिक राशि देने का प्रलोभन दिया गया था।
Surajpur Crime : कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से इस मामले की शिकायत एसपी को भेजी गई थी, जिसके बाद बिश्रामपुर पुलिस ने धोखाधड़ी और चिटफंड धन परिचालन से जुड़े मामलों में अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजस्थान के भीलवाड़ा में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां एक टीम भेजी, जो ठेला चलाकर और मजदूरी कर चार दिनों तक आरोपियों की रेकी करती रही।
Surajpur Crime : आखिरकार, पुलिस ने अलग-अलग भेष बदलकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में दिएन्द्र दधिच, अनंत दधिच, कपिल जैन, और महेश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनसे महिंद्रा एक्सयूवी 700 (लगभग 21 लाख रुपये की कीमत) भी जप्त की है। आरोपियों को भीलवाड़ा न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बिश्रामपुर लाया गया।
READ MORE: BREAKING NEWS : नहीं रहे पूर्व CM, सुबह 2.45 पर ली अंतिम साँस
Surajpur Crime : एसएसपी ने बताया कि बिश्रामपुर थाना प्रभारी आलरिक लकड़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई। इस मामले में पुलिस की फिल्मी स्टाइल की कार्रवाई ने एक ओर पहलू को भी उजागर किया है, जिसमें ज्यादा पैसे की लालच में लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। यह एक गंभीर सामाजिक चिंता का विषय बन चुका है, जहां लोग अपनी ही मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं।