Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा: जल जीवन मिशन में अनियमितता पर पीएचई मंत्री घिरे, अजय चंद्राकर ने दागे सवाल
Chhattisgarh Assembly:छत्तीसगढ़ विधानसभा: जल जीवन मिशन में अनियमितता पर पीएचई मंत्री घिरे, अजय चंद्राकर ने दागे सवाल

Chhattisgarh Assembly:रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान जल जीवन मिशन में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया। पीएचई मंत्री अरुण साव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था करनी चाहिए थी, उसके बाद ढांचे का निर्माण किया जाना था, लेकिन प्रदेश में 994 टंकियां बन गई हैं और अब जल स्त्रोत की व्यवस्था की जा रही है।
Chhattisgarh Assembly:भा.ज.पा. विधायक अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान जल जीवन मिशन में अनियमितता का आरोप लगाया। उन्होंने धमतरी जिले के कई गांवों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ग्रामीणों को नल कनेक्शन नहीं मिला है। इस पर पीएचई मंत्री अरुण साव ने जवाब दिया कि कोविड के कारण योजना के क्रियान्वयन में विलंब हुआ, लेकिन अब तक 39 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिया गया है।
READ MORE: CG Cyber Fraud : साइबर ठगी का शिकार हुआ एलआईसी अधिकारी, लाखों की रकम उड़ा ली, ठगों ने क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग भी की
Chhattisgarh Assembly:अजय चंद्राकर ने इस जवाब पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत सरकार की वेबसाइट और राज्य सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों में अंतर है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था करना चाहिए था या टंकी का ढांचा तैयार करना। मंत्री अरुण साव ने स्पष्ट किया कि पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था की जाती है, फिर ढांचा तैयार किया जाता है।
READ MORE: Surajpur Breaking: दल से बिछड़े हाथी ने 50 वर्षीय ग्रामीण को कुचला, मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
Chhattisgarh Assembly:चंद्राकर ने यह भी पूछा कि कितने गांवों में टंकी का ढांचा बिना जल स्त्रोत के तैयार किया गया है। इस पर मंत्री ने कहा कि 994 टंकियां तैयार हैं और अब उनमें जल स्त्रोत की व्यवस्था की जा रही है। भाजपा विधायक भावना बोहरा और कांग्रेस विधायक अंबिका मरकाम ने भी इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण में जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों को उठाया।