CrimeNational

BREAKING NEWS : भीषण सड़क हादसा! सफाई कर्मियों से भरी पिकअप और डंपर की जोरदार टक्कर से 4 की मौत, 16 घायल…मची चीख-पुकार

BREAKING NEWS : Horrible road accident! 4 killed, 16 injured in a head-on collision between a pickup full of sanitation workers and a dumper... there was screaming and crying

उत्तर प्रदेश | BREAKING NEWS : प्रयागराज से सफाई का काम करके लौट रहे सफाई कर्मियों से भरी पिकअप को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार सभी 20 सफाईकर्मी उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 घायलों को चित्रकूट के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। BREAKING NEWS

यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह करीब 4 बजे चित्रकूट जिले के शिवरामपुर थाना क्षेत्र के भांगा पुल के पास हुआ। सफाई कर्मियों को लेकर जा रही पिकअप को सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार लोग सड़क पर गिर गए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। BREAKING NEWS

READ MORE : BREAKING NEWS : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महिला नक्सली को किया गिरफ्तार, कई मुठभेड़ में थी शामिल

हादसे में घायल होने वालों में शामिल हैं: मुन्नी (16), वंदना (35), सपना (19), शकुंतला (45), कुसुम (45), श्री केशन (50), भोले (35), केसर (35), वर्षा, कार्तिक सहित अन्य लोग, जो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी हैं।

चार लोगों की मौत

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कुसुम (52), केसर, मन्नू (14) और सपना की मौत हो गई। BREAKING NEWS

READ MORE : BREAKING NEWS : पुलिस ने 30 लाख की प्रतिबंधित लकड़ी के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, गिरोह का मास्टरमाइंड फरार

जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान

घटना की जानकारी मिलते ही चित्रकूट के डीएम शिवशरणप्पा जीएन और एसपी अरुण कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया कि इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही सीओ कर्वी राजकमल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र सिंह समेत जिले के तमाम अधिकारी और डॉक्टर अस्पताल पहुंच गए और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। BREAKING NEWS

READ MORE : Kannada Actress Ranya Rao : कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, बार-बार दुबई यात्रा बनी गिरफ्तारी की वजह

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button