Crime

Aajb-Gajab : बेरोजगार और कबाड़ी वाले ने 8 दिन के भीतर कर दिया 33 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन, 7 राज्यों में भेजी रकम, लोग दंग

Aajb-Gajab : बेरोजगार और कबाड़ी वाले ने 8 दिन के भीतर कर दिया 33 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन, 7 राज्यों में भेजी रकम, लोग दंग

नई दिल्ली | Aajb-Gajab : उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थित केनरा बैंक के दो चालू खातों से मात्र 8 दिन के भीतर 33 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन होने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. ये दोनों खाते काशीपुर बाईपास स्थित केनरा बैंक की शाखा में खोले गए थे. बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि 13 सितंबर को मो. सईम, जो कि भूत बंगला क्षेत्र का निवासी है, ने “यूके जन सेवा केंद्र” के नाम से एक चालू खाता खोला था. Aajb-Gajab

READ MORE: MP NEWS : लूटेरी दुल्हन! सुहागरात पर दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पहले दूल्हे को बेहोश किया, फिर12 लाख के जेवरात लेकर भागी, गिरफ्तार

Aajb-Gajab इस खाते से 12 से 17 अक्टूबर तक 3,977 ट्रांजेक्शन में कुल 4,42,56,542 रुपये का लेन-देन हुआ. वहीं, 20 सितंबर को शारिक खान ने “एस. खान ट्रेड्स” के नाम से एक और चालू खाता खोला था, जिसमें 24 और 25 अक्टूबर को 88,230 ट्रांजेक्शन में 28,80,85,712 रुपये का लेन-देन हुआ.

READ MORE:  Ambedkar Samman March : अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर देशभर के 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस, राष्ट्रपति के नाम पर सौंपेंगे ज्ञापन

Aajb-Gajab पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि बेरोजगार आरोपी के खाते में चार करोड़ रुपये और कबाड़ी का काम करने वाले युवक के खाते में 28 करोड़ रुपये आए थे. इसके बाद इन पैसों को हजारों अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया, जिसमें 50 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन हुए. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी पूछताछ कर रही है और उनके खातों का बारीकी से जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस हवाला और विदेशी फंडिंग के एंगल से भी जांच कर रही है.

READ MORE: iPhone case : मंदिर की दानपेटी में गिरा श्रद्धालु का iPhone, पुजारी ने कहा- ये तो अब भगवान का…सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने खाता खोलने के लिए 50 हजार रुपये में यह खाते बेचे थे. आरोपी सईम बेरोजगार है, जबकि शारिक कबाड़ी का काम करता है. रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी के अनुसार, बैंक शाखा प्रबंधक की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

READ MORE: Breaking News : BJP MLA पर लगे सनसनीखेज आरोप! ऑफिस में महिला से गैंगरेप, कौड़ियों में ली करोड़ों की जमीन…16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Aajb-Gajab इन खातों से करोड़ों रुपये की रकम देश के विभिन्न राज्यों में भेजी गई है. एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला साइबर ठगी का प्रतीत हो रहा है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button