CG Crime : सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख के सामान बरामद
CG Crime : सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख के सामान बरामद

रायपुर | CG Crime : रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने और चोरी के जेवरातों को गिरवी रखने वाले 02 महिला सहित कुल 05 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सत्यनारायण माहेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 फरवरी 2025 को वे अपने परिवार के साथ शादी समारोह में नागपुर गए थे। 13 फरवरी को घर की नौकरानी ने उनकी पत्नी को फोन कर बताया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। जब सत्यनारायण माहेश्वरी लौटे, तो देखा कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे और सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और लैपटॉप गायब थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 74/25, धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। CG Crime
पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट सहित सिविल लाइन थाना पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, पीड़ित, नौकरानी और आसपास के लोगों से पूछताछ की, और घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज की जांच की। इसके साथ ही, हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों की जानकारी एकत्र की गई और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। CG Crime
READ MORE: CG Crime : शादी कार्यक्रम में आई नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा… लगातार बदल रहा था लोकेशन
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि भावेश जगत, जो थाना डी.डी. नगर का हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी कई चोरी और नकबजनी के मामलों में जेल जा चुका है, इस वारदात में शामिल था। पुलिस ने भावेश जगत को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों शेख फैजान और मुकेन्द्र ध्रुव उर्फ गब्बर के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल कर ली।
आरोपी भावेश जगत ने बताया कि चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात उसने अपनी मां लक्ष्मी जगत को दे दिए थे, जिन्होंने अपनी भाभी रूपा हरपाल के साथ मिलकर संतोषी नगर टिकरापारा स्थित मणापुरम गोल्ड में गिरवी रख दिए थे। पुलिस ने रूपा हरपाल को भी गिरफ्तार कर लिया और गिरवी रखे गए जेवरात बरामद कर लिए। CG Crime
इसके अलावा, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के नगदी, लैपटॉप, म्यूजिक बॉक्स, घड़ी और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी (CG 04 QB 8225) भी जब्त कर लिए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई।
READ MORE: Crime News : ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप! सहयोगी को पीटा, फिर जंगल में रातभर चलती रही दरिंदगी…6 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी
1. शेख फैजान (20 वर्ष) – निवासी गोकुल नगर, नई बस्ती, थाना टिकरापारा, रायपुर
2. भावेश जगत (19 वर्ष) – निवासी कृष्णा नगर, डंगनिया, थाना डी.डी. नगर, रायपुर
3. मुकेन्द्र ध्रुव उर्फ गब्बर (20 वर्ष) – निवासी गोकुल नगर, अटल बिहारी गली नंबर 4, थाना टिकरापारा, रायपुर
4. लक्ष्मी जगत (40 वर्ष) – निवासी कृष्णा नगर, डंगनिया, थाना डी.डी. नगर, रायपुर
5. रूपा हरपाल (45 वर्ष) – निवासी श्रीराम मैदान, संतोषी नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
मुख्य आरोपी भावेश जगत पहले भी चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी और मारपीट के कई मामलों में शामिल रहा है और एक दर्जन से अधिक मामलों में जेल जा चुका है। वहीं, आरोपी शेख फैजान भी पहले चोरी के मामले में थाना टिकरापारा से जेल जा चुका है। CG Crime
READ MORE: BREAKING NEWS : दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ 1 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, Lawrence Bishnoi से भी कनेक्शन…जानिए पूरा मामला