Saif Ali Khan Attacked : एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप…
Saif Ali Khan Attacked : एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप...

मुंबई। Saif Ali Khan Attacked : मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर के घर में गुरुवार तड़के चोरी की घटना हुई। यह वारदात लगभग 2:30 बजे हुई, जब सैफ अली खान अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। चोरों ने घर में घुसकर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद वह घायल हो गए। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, सैफ की चोटें मामूली हैं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Read More : Entertainment News : ब्लैक टॉप और डेनिम जींस में Monalisa ने ढाया कहर, तस्वीरें देख फैंस के छूटे पीसने (Saif Ali Khan Attacked)
पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस मामले में क्राइम ब्रांच भी सक्रिय रूप से जांच कर रही है। पुलिस को यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सैफ को पहले चाकू मारा गया या फिर चोर के साथ हुई झड़प के दौरान वह घायल हुए।
Saif Ali Khan Attacked : इस समय, करीना कपूर और उनके बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और घटना के बाद से परिवार ने किसी भी आधिकारिक बयान को जारी नहीं किया है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि चोर जब घर के अन्य सदस्य जागे, तब मौके से फरार हो गया। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे आरोपी का जल्द ही पता चलने की उम्मीद है।