Chhattisgarh

CG News : भीषण गर्मी से मिली राहत! प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश, यहां आसमान से बरसे ओले

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है। बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव और अंबिकापुर में दिनभर रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। आसमान में काले बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया।

Read More : CG NEWS : रिंग रोड 02 पर नो पार्किंग में खड़ी 72 मालवाहक वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस का विशेष अभियान, 14 वाहनों पर की गई कानूनी कार्रवाई

 

CG News : बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली। खेतों में खड़ी फसलों पर इसका असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक मौसम बदला और ओले गिरने लगे, जिससे कुछ देर के लिए जनजीवन भी प्रभावित हुआ।

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 से 48 घंटे तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button