Chhattisgarh

Surajpur News : गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि

Surajpur News : गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि

सूरजपुर, विष्णु कसेरा। Surajpur News : गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउंड में आज संपन्न हुआ। सब कुछ ठीक उसी तरह व उसी क्रम से हुआ जैसे कि 26 जनवरी को इस स्थल पर होना है। कलेक्टर एस जयवर्ध और एसपी प्रशांत ठाकुर की मौजूदगी और निर्देशन में रिहर्सल किया गया। कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप बेहतरीन आयोजन के लिए कलेक्टर ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

Read More : Surajpur News : जिले में एक अनोखी ठगी का मामला, ट्रांसपोर्टर ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत, ऐसे हुआ खेल

जिला स्तरीय समारोह इसी बालक हाई स्कूल स्टेडियम मैदान में होगा। राज्य सरकार के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह सवेरे 9 बजे से लेकर 11.30 बजे तक विविध कार्यक्रम होंगे। रिहर्सल में एसडीएम शिवानी जायसवाल मुख्य अतिथि की भूमिका में थे। स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

Surajpur News : इस बार 6 स्कूलों की टीमों को प्रस्तुति के लिए चयन किया गया है। आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट कर अनुशासन का परिचय दिया। समारोह में छत्तीसगढ़ के विकास की झलक दिखाती विभागीय झांकी भी लोगों को देखने को मिलेगी। बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा नक्सल हिंसा में शहीद के परिवारों से मुलाकात कर उनके प्रति आदर और श्रद्धा व्यक्त करेंगे। अंतिम रिहर्सल को देखने बड़ी संख्या में शहर के नागरिक, छात्र – छात्राएं, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button