Surajpur News : जिले में एक अनोखी ठगी का मामला, ट्रांसपोर्टर ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत, ऐसे हुआ खेल
Surajpur News : जिले में एक अनोखी ठगी का मामला, ट्रांसपोर्टर ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत, ऐसे हुआ खेल

Surajpur News : विष्णु कसेरा, सूरजपुर : सूरजपुर जिले में एक अनोखी ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें दो आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर से कोयला लोड करने के नाम पर डिजल और नगद पैसे लेकर गंतव्य तक कोयला नहीं पहुंचाया। इस घटना के बाद ट्रांसपोर्टर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
Surajpur News : घटना की जानकारी देते हुए बिश्रामपुर के ट्रांसपोर्टर ऋषिकेश पांडेय ने बताया कि उन्हें दो ड्राइवरों ने फोन कर कोयला लोड करने के लिए संपर्क किया था। ऋषिकेश के हां कहने पर दोनों ड्राइवर अपनी गाड़ियां लेकर रेहर खदान पहुंचे, जहां से कोयला लोड किया और राजगानपुर, ओडिशा के लिए रवाना हुए। इस दौरान दोनों ट्रकों के लिए 30-30 हजार रुपये की डिजल पर्ची और 10-10 हजार रुपये नगद ऋषिकेश से लिए गए।
Surajpur News : लेकिन जब दूसरे दिन ट्रांसपोर्टर ने ड्राइवरों से संपर्क किया, तो उन्होंने पत्थलगांव में ट्रक के खराब होने की जानकारी दी। तीसरे दिन जब कॉल नहीं उठाया गया, तो ऋषिकेश ने अन्य माध्यमों से पता किया। तब गाड़ी मालिक ने बताया कि जिस नंबर की गाड़ी बताई जा रही है, वह उसकी अपनी गाड़ी नहीं है, बल्कि ओपन बॉडी वाली गाड़ी है, जो मशीनरी सामान ढोने के काम में आती है।
Surajpur News : इन सारी जानकारी के बाद ऋषिकेश पांडेय ने खुद को ठगा महसूस किया और कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा है कि कागजातों की छानबीन की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने ट्रांसपोर्टर समुदाय में डर का माहौल पैदा कर दिया है और व्यवसायिक विश्वसनीयता को भी गंभीर आघात पहुँचाया है। अब देखना यह है कि इस मामले का खुलासा कब होता है, क्योंकि यह समय ही बताएगा।