Surajpur : ओबीसी महासभा का प्रदर्शन, आरक्षण कटौती के खिलाफ किया विरोध
Surajpur : ओबीसी महासभा का प्रदर्शन, आरक्षण कटौती के खिलाफ किया विरोध

सूरजपुर, विष्णु कसेरा। ओबीसी महासभा ने आज ओबीसी आरक्षण में कटौती के विरोध में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में ओबीसी समाज के लोग विभिन्न स्थानों से रैली निकालते हुए अग्रसेन चौक पहुंचे, जहां उन्होंने एक आमसभा आयोजित की। इस सभा में ओबीसी समाज के लोग अपने साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ गुस्से का इज़हार करते हुए सरकार से अपनी हक की वापसी की मांग की।
Read More : Surajpur : धान संग्रहण केंद्र में मारपीट में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरगुजा और बस्तर में ओबीसी आरक्षण को शून्य किए जाने से ओबीसी वर्ग के लोग जिला, जनपद और पंचायतों में प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। ओबीसी महासभा के सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन अध्यादेश 2024 में धारा 129 (ड) की उपधारा (3) को हटा दिया गया है, जिसके कारण बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में ओबीसी को मिलने वाली आरक्षण की व्यवस्था समाप्त हो गई है। महासभा ने इसे ओबीसी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया और इस निर्णय का विरोध किया।
Surajpur : ओबीसी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि सरकार ओबीसी और अनुसूचित जाति (एसी) तथा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के बीच टकराव पैदा करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि ओबीसी समाज से जो विधायक और मंत्री बने हैं, उनसे इसके बारे में हिसाब लिया जाएगा। रमेश यदु ने यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार ने ओबीसी समाज की मांगों को अनसुना किया, तो वे सड़कों पर उतरकर लड़ाई जारी रखेंगे और कोर्ट तक जाएंगे।