CG BIG BREAKING : बांध में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, परिवार में पसरा मातम
CG BIG BREAKING : बांध डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, परिवार में पसरा मातम

मानपुर मोहला। CG BIG BREAKING : जिले के पउरझोला गांव में स्थित डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है, जब 18 वर्षीय डोमन गोटा अपने गांव माड़िंग पीड़िंग (धेनु) से पउरझोला डैम में नहाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे, लेकिन शाम का समय होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू नहीं हो सका।
Read More : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी, 185 अधिकारियों-कर्मचारियों का किया गया तबादला, देखिए पूरी लिस्ट
इसके बाद, दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया। टीम में शामिल डीप डाइविंग विशेषज्ञ जवान राजकुमार यादव और चंद्रप्रताप जंघेल ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। वे बोट लेकर पानी में उतरे और कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद युवक का शव डैम से बाहर निकाला।
CG BIG BREAKING : मृतक डोमन गोटा की पहचान उसके पिता नरसिंह गोटा के रूप में हुई है। वह मोहला जिले के अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम माड़िंग पीड़िंग का निवासी था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मोहला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है।