Superstar Wife Drinks Alcohol : शाम होते ही शराब की पूरी बोतल खत्म कर देती हैं इस सुपरस्टार की पत्नी, बर्थडे पर तो खूब होती है मस्ती
Superstar Wife Drinks Alcohol : शाम होते ही शराब की पूरी बोतल खत्म कर देती हैं इस सुपरस्टार की पत्नी, बर्थडे पर तो खूब होती है मस्ती

नई दिल्ली | Superstar Wife Drinks Alcohol : बॉलीवुड में एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के लिए शादी, पार्टी या आम दिनों में शराब पीना आम बात हो सकती है। हालांकि, एक सुपरस्टार की पत्नी ऐसी हैं, जिनका एक्टिंग की दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन वे फिर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि वे शराब पीती हैं और एक बार तो पूरी बोतल गटक गई थीं। Superstar Wife Drinks Alcohol
सुनीता आहूजा ने कर्ली टेल्स को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि जब उनके बच्चों का बर्थडे होता है, तो वे बेहद खुश होती हैं और इस खुशी में वे एक बार तो पूरी शराब की बोतल खत्म कर देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट मैचों के दौरान, जैसे भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो, तब भी वे पूरी बोतल पी लेती हैं। Superstar Wife Drinks Alcohol
READ MORE: Cyber Fraud : Investment Scam में महिला ने गंवाए 1.2 करोड़ रुपये, शातिर ठगों ने ऐसे फंसाया…अब कर्ज लेने की नौबत आई
सुनीता ने आगे कहा, “मैं हर रोज शराब नहीं पीती, सिर्फ रविवार को पीती हूं, जिसे मैं अपना चीट डे मानती हूं। मेरा बर्थडे मैं हमेशा अकेले मनाती हूं और रात में ड्रिंक करती हूं। हालांकि, दिनभर भगवान की पूजा भी करती हूं। अब बच्चे बड़े हो गए हैं और मैं अपनी ज़िंदगी खुद के लिए जीना चाहती हूं। इसलिए 12 साल से मैं अकेले अपना बर्थडे मनाती हूं। कभी गुरुद्वारे, कभी माता के मंदिर जाती हूं और फिर रात 8 बजे के बाद शराब की बोतल खोलकर अकेले केक काटकर उसे एंजॉय करती हूं।” Superstar Wife Drinks Alcohol
READ MORE: New Recharge Plan : लूटने का दिन आया! 3 रुपये से भी कम कीमत में मिल रही लंबी वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग…इस कंपनी ने मचाई धूम
सुनीता ने यह भी बताया कि बचपन में शराब के प्रति अपनी रुचि के कारण ही उन्होंने क्रिश्चियन धर्म अपनाया था। उनका कहना था, “मैंने सुना था कि यीशु के खून में वाइन है, और तब मुझे यह एहसास हुआ कि वाइन का मतलब शराब होता है। शराब पीने में मुझे कभी कोई बुराई नहीं लगी, और इसलिए मैंने खुद को ईसाई बना लिया।” Superstar Wife Drinks Alcohol