Sunita Williams : सुनीता विलियम्स की 8 महीने के मिशन के बाद 19 मार्च को पृथ्वी पर वापसी, Crew-10 मिशन का होगा आगाज
Sunita Williams : सुनीता विलियम्स की 8 महीने के मिशन के बाद 19 मार्च को पृथ्वी पर वापसी, Crew-10 मिशन का होगा आगाज

नई दिल्ली | Sunita Williams : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 19 मार्च को आठ महीने के लंबे अंतरिक्ष मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटेंगी। फिलहाल वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की कमांडर हैं और जल्द ही अपने कार्यभार को नए कमांडर को सौंपेंगी। Sunita Williams
दरअसल, Crew-10 मिशन 12 मार्च को लॉन्च होगा, जो ISS के लिए छह महीने की अवधि के मिशन पर जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोरे स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर पृथ्वी के लिए रवाना होंगे। एक सप्ताह बाद, 19 मार्च को दोनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस लौट आएंगे। Sunita Williams
READ MORE: CG BREAKING : साउथ सूडान में प्रताड़ित भारतीय युवक की कहानी! 40 हजार की नौकरी के वादे में घटी दर्दनाक घटना, साढ़े 15 लाख देकर छूटा
हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क से अपील की थी कि वे विलमोरे और विलियम्स की पृथ्वी पर जल्द वापसी में मदद करें। यह अपील मिशन को जल्द समाप्त करने के अनुरोध के तहत की गई थी, हालांकि नासा ने स्पष्ट किया कि मिशन अपनी योजना के अनुसार ही पूरा होगा। Crew-10 कैप्सूल की लॉन्चिंग के बाद ही क्रू-7 की वापसी प्रक्रिया शुरू होगी। Sunita Williams
स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल एक महत्वपूर्ण विकास है, जिसे नासा के क्रू प्रोग्राम के तहत लगभग $3 बिलियन की फंडिंग से विकसित किया गया है। यह सहयोग न केवल अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए, बल्कि भारतीय, पोलैंड और हंगरी के सरकारी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भी नए अवसरों के द्वार खोलेगा। Sunita Williams
READ MORE: India’s Got Latent Controversy : पैरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स करने वाले रणवीर इलाहाबदिया संपर्क से बाहर, फोन बंद कर हुए लापता
विलियम्स की वापसी के बाद, नए अंतरिक्ष स्टेशन कमांडर की नियुक्ति की जाएगी। Crew-10 मिशन ISS में छह महीने तक रिसर्च करेगा और भविष्य में स्पेसएक्स और नासा द्वारा अन्य अंतरिक्ष यात्राओं के लिए नए प्रयास किए जाएंगे। Sunita Williams