BusinessNational

WhatsApp New Feature : यूजर्स के लिए खुशखबरी! WhatsApp ला रहा नया फीचर, अब स्टेटस लगाना होगा और भी मजेदार

WhatsApp New Feature : Good news for users! WhatsApp is bringing a new feature, now putting status will be even more fun

नई दिल्ली | WhatsApp New Feature : अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और आपको स्टेटस पर म्यूजिक लगाना पसंद है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। WhatsApp ने iOS ऐप के लिए एक नया फीचर तैयार किया है, जिससे यूजर्स अब अपने स्टेटस में म्यूजिक को आसानी से शेयर कर सकेंगे। बीटा ट्रैकर के अनुसार, यह फीचर WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है, जो यूजर्स को उनके पसंदीदा म्यूजिक को सीधे स्टेटस में इंटीग्रेट करने की सुविधा देगा। इससे पहले, यूजर्स को म्यूजिक को कॉपी-पेस्ट करना पड़ता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गई है।

WhatsApp New Feature WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp अब Spotify के साथ इंटीग्रेट हो रहा है। इस अपडेट को जल्द ही आने वाले WhatsApp के नए वर्जन में रिलीज किया जा सकता है। इस फीचर के तहत, यूजर्स को स्टेटस अपडेट करने से पहले म्यूजिक के प्रीव्यू का ऑप्शन मिलेगा, जिससे वे म्यूजिक का टाइटल, आर्टिस्ट का नाम और एल्बम कवर जैसी जानकारी देख सकेंगे।

READ MORE : CG Crime : बदमाशों को पुलिस का नहीं खौफ! तहसीलदार से खुलेआम लूट, 4 आरोपी गिरफ्तार…

नया फीचर यूजर्स को म्यूजिक स्टेटस पर डालने के बाद एक लिंक देगा, जो सीधे Spotify पर ट्रैक ओपन करेगा। मतलब, अगर आपने WhatsApp स्टेटस पर म्यूजिक डाला है और कोई उस पर क्लिक करता है, तो वह व्यक्ति Spotify पर री-डायरेक्ट हो जाएगा।

WhatsApp New Feature WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है और बीटा टेस्टर्स भी इसे अभी एक्सेस नहीं कर पाएंगे। हालांकि, उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। यह म्यूजिक स्टेटस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएगा, जिससे कोई और यूजर इसे एक्सेस नहीं कर पाएगा।

इसके अलावा, ऐसा माना जा रहा है कि इसी तरह का फीचर जल्द ही Android यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है, जिसे WhatsApp Beta for Android ऐप के वर्जन 2.25.8.3 में देखा गया है। WhatsApp New Feature

READ MORE : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 4 करोड़ की ठगी! 7 साल से फरार PACL के डायरेक्टर्स गिरफ्तार, लालच देकर देशभर में 70 हजार करोड़ से अधिक का कराया था निवेश

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button